स्थापना दिवस से ठीक पहले रितु माहेश्वरी ने दिया नोएडा वालों को एक खास तोहफा

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (13–04–2022): नोएडा स्थापना दिवस से पहले बुधवार को नोएडा वासियों के लिए रितु माहेश्वरी ने एक खास तोहफा तैयार किया है नोएडा प्राधिकरण में बुधवार को नोएडा वासियों के लिए एक मल्टी लेवल पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवा दी है ।

अब आप अपने घर में बैठकर पार्किंग बुक कर सकते हैं, नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बुधवार के दिन इस ऐप की शुरुआत की है इस ऐप को आप प्ले स्टोर से बहुत ही आसानी से डाउनलोड करके कहीं से भी अपनी पार्किंग बुक कर सकते है।

नोएडा प्राधिकरण में प्रेस वार्ता कर रितु माहेश्वरी ने इस स्मार्ट ऐप को लांच किया उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अब आप कहीं से भी बैठ कर शहर में पार्किंग ढूंढ सकते हैं इससे आपको पार्किंग ढूंढने में कोई समस्या नहीं होगी । यह सुविधा एप्पल और एंड्राइड दोनों मोबाइल पर उपलब्ध है।

उन्होंने जानकारी दी कि एप डाउनलोड करने के बाद यूजर को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए यूजर द्वारा इनपुट किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और फिर ओटीपी दर्ज करने के बाद रजिस्ट्रेशन पूर्ण होगा।

जानें क्या है इस एप्प की खासियत

ऐप वैसे तो बहुत ही खास है उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन करने के दौरान आपको अपने एक वाहन की जानकारी एप पर अपलोड करनी होगी उसके बाद आप नोएडा प्राधिकरण स्मार्ट पार्किंग एप का घर बैठकर फायदा उठा सकते हैं आप एप्लीकेशन पर भी तय कर सकते हैं कि आपको कितनी देर के लिए पार्किंग चाहिए उसी हिसाब से आपको ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी।

इस ऐप में सबसे बड़ी बात यह है कि नोएडा अथॉरिटी ने ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देते हुए 3 महीने तक का एक खास ऑफर दिया है ऑनलाइन पेमेंट करने वालों को शुरुआत के 3 महीने तक पार्किंग में 10 पर्सेंट की छूट मिलेगी।

नोएडा में कहा कहा मल्टीलेवल पार्किंग होगी

सेक्टर 3
सेक्टर 5
सेक्टर 16 A
सेक्टर 18
सेक्टर 38A