टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (15/04/2022): दिनांक 14.04.2022 को थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 100/22 धारा 409/418/419/420/465/ 467/468/471/120बी भादवि में वांछित 03 अभियुक्त 1-अजीत सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी वसुन्धरा, थाना इन्द्रापुरम, गाजियाबाद 2-अनुप कुमार पुत्र राम प्रकाश निवासी वैशाली, थाना इन्द्रापुरम, गाजियाबाद 3-विजय त्रिपाठी पुत्र श्री लक्ष्मी नारायण निवासी इन्द्रापुरम, थाना इन्द्रापुरम, गाजियाबाद को थाना क्षेत्र के 62 गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः
सभी अभियुक्त मास्टर ट्रस्ट कम्पनी सेक्टर-63, नोएडा में मैनेजर व एकाउण्टैंट के पद पर कार्यरत थे जिनके द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनसे फर्जी डीमेट एकाउण्ट खोलकर फर्जी तरीके से लाखो रूपये के शेयरों को अन्य एकाउण्ट में हस्तान्तरित किया गया था पुलिस द्वारा अभियुक्त अजीत सिंह के खाते में 15 लाख रूपये व डीमेट एकाउण्ट से 25 लाख रूपये सीज करा दिये गये है।
अभियुक्तों का विवरणः
1-अजीत सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी वसुन्धरा, थाना इन्द्रापुरम, गाजियाबाद।
2-अनुप कुमार पुत्र राम प्रकाश निवासी वैशाली, थाना इन्द्रापुरम, गाजियाबाद।
3-विजय त्रिपाठी पुत्र श्री लक्ष्मी नारायण निवासी इन्द्रापुरम, थाना इन्द्रापुरम, गाजियाबाद।
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 409/418/419/420/465/467/468/471/120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर के जेल भेज दिया गया है।