टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (18/04/2022): थाना बादलपुर पुलिस द्वारा दिनांक 17.04.2022 को थाना बादलपुर क्षेत्र रॉयल सिटी गेट के पास ग्राम खेडा धर्मपुरा से दौराने चैकिंग अभियुक्त 1. राजू तिवारी उर्फ रिजवान खां 2. संजय तिवारी उर्फ रिंकू उर्फ अकील खान पुत्रगण कृष्णगोपाल तिवारी उर्फ करीम खान निवासीगण ग्राम अटवा थाना मिश्रित जिला सीतापुर हाल किरायेदार टूक्कू पण्डित का मकान ग्राम खेडा धर्मपुरा थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 5 तमंचे देसी 315 बोर मय 11 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मो0सा0 आपाचे रजि0न0 यूपी 32 जेएक्स 3754 रंग ग्रे फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की व जेवरात तीन जोडी पाजेब सफेद धातु, एक कोदनी सफेद धातु, दो बाजूबन्द सफेद धातु, 29 जोडी बिछवा सफेद धातु , 19 अंगुठी सफेद धातु , एक ताबीज सफेद धातु व एक मूर्ति सफेद धातु , दो अंगुठी पीली धातु, दो माला सफेद मोतियो , एक माला काले पीले मोतियो, दो इलेक्ट्रोनिक कांटे , एक लैपटॉप , 26 मोबाइल फोन भिन्न भिन्न कम्पनियो के बरामद किये गये । अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। अभियुक्तगण के विरुद्ध जनपद हरदोई , लखनऊ , सीतापुर , खीरी लखीमपुर , बलरामपुर में विभिन्न गम्भीर धाराओ में विभिन्न अभियोग पंजीकृत है। अभि0 राजू तिवारी उर्फ रिजवान खान वर्ष 2010 में कोतवाली नगर हरदोई की हवालात में जहर खा चुका है। तथा वर्ष 2011 में लखनऊ पुलिस की हिरासत से फरार भी हो चुका है । तथा अभियुक्त संजय तिवारी उर्फ रिंकू उर्फ अकील खान वर्ष 2004 में हरदोई पुलिस की हिरासत से फरार हो चुका है।