UTTAR PRADESH VIDHAN SABHA POLL TRAINING IN NOIDA

आज विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 में लगे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम ,मतदान अधिकारी द्वितीय और मतदान अधिकारी तृतीय का द्वितीय प्रशिक्षण गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज बिसरख में आयोजित किया गया . यह प्रशिक्षण का दूसरा दिन था, प्रशिक्षण 5 फरवरी तक चलेगा . द्वितीय प्रशिक्षण में भाग लेने वाले मतदान कार्मिकों का पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान भी कराया गया . जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी एन पी सिंह ने 23 कमरों में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक कमरे में जाकर मतदान कार्मिकों से निर्वाचन संबंधी कई सवाल पूछे तथा उन्हें निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार उनके शंका का समाधान भी कराया .साथ ही निर्देश दिए की सभी मतदान कार्मिक ईवीएम में हैंड्स ऑन ट्रेनिंग करके प्रशिक्षित हो ले तथा माक पोल के उपरांत सीआरसी करना ना भूले तथा आयोग के निर्देशों को भली भांति अध्यन कर लें जिससे किसी त्रुटि की संभावना ना हो. आयोग के मास्टर ट्रेनर और पीसीएस अधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया ने बताया कि निर्वाचन सामग्री का वितरण 10 फरवरी को प्रातः 7:00 बजे से फूल मंडी में किया जाएगा . सामग्री प्राप्त करते समय मतदाता सूची की चिन्हित प्रति चेक कर ले और ईवीएम मशीन को चला कर देख ले. उन्होंने बताया कि माक पोल को प्रत्येक दशा में प्रातः 6.00 बजे शुरू कर दें . ईवीएम मशीन का टोटल बटन दबाकर मतदान से पूर्व शून्य करना ना भूलें .साथ ही प्रत्येक घंटे ईवीएम की टोटल बटन दबाकर 17 ए रजिस्टर में चल रहे क्रमांक को मिलाते रहे .श्री भाटिया ने बताया कि मतदान के दौरान मतदाता रजिस्टर 17 ए के अभियुक्ति कॉलम में प्रयुक्त हो रहे फोटो पहचान पत्र का नाम और उसका चार अंतिम अंको का क्रमांक डालना न भूले है.प्रारूप 17 सी ,16 बिंदुओं की सूचना ,पी एस 5, मांक् पोल सर्टिफिकेट आदि विभिन्न प्रकार के निर्वाचन संबंधी प्रपत्रों को सावधानी से भरें है .मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता, एडीएम प्रशासन कुमार विनीत ,एडीएम वित्त केशव कुमार तथा एसडीएम सदर राजेश कुमार ने भी चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम को देखा.प्रशिक्षण के समय जिला विकास अधिकारी ,जिला विद्यालय निरीक्षक ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,प्रधानाचार्य आईटीआई उपस्थित रहे.