टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (20/04/2022): पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा के पर्यवेक्षण में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस की एएचटीयू टीम द्वारा लगातार गुमशुदा बच्चों/महिलाओं को उनके परिजनों से मिलाने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 05.04.2022 को थाना ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा राजकीय विशेषिकृत गृह नारी निकेतन सै0-34 में भ्रमण हेतु गयी जिसकी काउन्सिलिंग के दौरान एक महिला सोनिया ने घर जाने की इच्छा जताई जिसने काउन्सिलिंग के दौरान अपना नाम गाँव ओसिक्का इदरीशपुर जिला बागपत बताया ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा महिला द्वारा बताये पते की जानकारी की गई तो महिला का नाम व पता थाना बड़ौत जिला बागपत मिला तथा उसने बताया कि वह मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण एक दिन अपने घर से निकल गयी और घर का रास्ता भूल गयी, लावारिस घूमता देख पुलिस द्वारा महिला को मेरठ नारी निकेतन में ले जाया गया तथा बाद में महिला को राजकीय विशेषिकृत गृह नारी निकेतन सै0-34 नोएडा भेज दिया गया।*
ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा महिला से उसके परिवार व उसके गाँव के बारे में जानकारी कर महिला के परिवार से संपर्क किया गया। परिवार वालो को महिला सोनिया के बारे में बताया तो वह लोग यह जानकर बहुत खुश हुए कि उनकी बेटी अभी जिन्दा है उन्होने बताया कि उक्त महिला लगभग 04 वर्ष पहले घर से निकली थी उस समय उसका बच्चा काफी छोटा था परिवार वालो ने बताया कि उसकी शादी गाँव सिखैडा में हुई थी। महिला के घर वालों को पूर्व में किसी ने सूचना दी कि उनकी बेटी मेरठ में है वे लोग वहाँ पहुँचे लेकिन कोई भी जानकारी नही मिली। सोनिया का एक 04 वर्ष 6 माह का बेटा है जो उसके पति के घर पर था। बच्चे को सोनिया के घर वाले अपने साथ ले आये और यह सोचकर पालन-पोषण करने लगे कि बच्चे की माँ अब दुनिया में नही रही। दिनांक 18.04.2022 को महिला के परिजनों को राजकीय विशेषिकृत गृह नारी निकेतन में बुलाया गया तथा महिला को उसकी माता व भाई से मिलवाया तो महिला ने अपने परिवालो को पहचान लिया तथा उनके साथ घर जाने की इच्छा जताई। महिला सोनिया को एएचटीयू टीम द्वारा नारी निकेतन स्टाफ के सहयोग से महिला की माता व भाई के सुपुर्द किया गया।