टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (20/04/2022): दिनांक-18.04.2022 को थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त संजीव पुत्र महेश्वर नि0- म0न0- 20 सन्तोष नगर तिलपता थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर मूल पता ग्राम बलिया थाना संग्रामपुर जिला मुंगेर बिहार को खोडा तिराहा से लेवर चौक की ओर सेक्टर-57 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है।
घटना का विवरण
वादी द्वारा दिनांक 08.02.2019 को थाना सेक्टर-58, नोएडा पर सूचना अंकित करायी कि गाडी नं- यू0पी016 एफटी-6035 के ड्राइवर गाडी के मालिक एवं अन्य के द्वारा मेट्रो टायर लिमिटेड सेक्टर-58 से हमारे ट्रान्सपोर्ट बुलन्द लौजेस्टिक एलएलपी के बिलटी नं0-13832, 13833, 13834 एवं 13835 दिनांक 02.02.19 के द्वारा टायर लगभग 14 लाख रुपये की लोड कराकर धोखा देकर माल पार्टी को पंहुचाने के बजाय कही बेच दिये जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-74/19 धारा 406 भादवि पंजीकृत कराया गया था। उक्त अभियोग में अभियुक्तगण 1. देवेन्द्र पुत्र कौशल निवासी ग्राम घोडी बछैडा थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर 2. अलीमुद्दीन पुत्र साहबुददीन निवासी मकान नं0, 310, पूर्वा फैयाज थाना देहली गेट जिला मेरठ 3. फिरोज खान पुत्र जफरूद्दीन निवासी खजूर के पेड के पास थाना देहली गेट मेरठ 4. राघवेन्द्र यादव पुत्र जय सिंह निवासी ग्राम प्रताप पुर थाना नरवल जिला कानपुर उ0प्र0 को पूर्व में ही गिरफ्तार करके जेल भेजे जा चुके है, किन्तु अभियुक्त संजीव उपरोक्त पिछले 03 वर्षो से लागतार फरार चल रहा था, जिसे पुलिस द्वारा मय अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है जो कि विभिन्न कम्पनी से ट्रक एवं ड्राईवर एवं कन्टक्टर के फर्जी दस्तावेज तैयार कर कम्पनी में देते थे और कम्पनी से माल भरकर व्यक्तिगत लाभ धोखाधडी करकर अवैध कमाते थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 406, 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर के जेल भेज दिया गया है।