टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (21/04/2022): दिनांक 18.04.2022 को एक महिला निवासी जिला अमेठी द्वारा पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला को दूरभाष द्वारा सूचना दी गई कि उसकी छोटी बहन उम्र 17 वर्ष को एक महिला अनीता उर्फ अन्नु पत्नी विपिन कुमार निवासी नोएडा इनके गांव से बहला फुसलाकर अपने साथ ले आयी है, उन्हे डर है कि वह उसको मानव तस्करी या किसी अन्य अवैध कार्य में धकेलने की संभावना है।
चाइल्ड ट्रफिकिंग की सूचना प्राप्त होने पर सूचना को गम्भीरता से लेकर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा के कुशल नेतृत्व में थाना ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए सर्विलांस सैल व चौकी सलारपुर पुलिस का सहयोग लेकर कड़े प्रयास करते हुए मात्र 24 घन्टे के अन्दर 17 वर्ष की नाबालिग लड़की व आरोपी महिला अनीता उर्फ अन्नु को बरामद कर किया गया।
दोनों से गहनता से की गयी पूछताछ के दौरान यह तथ्य सामने आया कि अनीता उर्फ अन्नु के द्वारा लगभग 8 माह पहले सोशल मीडिया के माध्यम से 17 वर्ष की नाबालिग लडकी से दोस्ती कर ली गई थी तथा कुछ दिनों बाद अनीता उर्फ अन्नु उसके घर जिला अमेठी गयी और करीब एक माह उसके पास रहकर वापस नोएडा आ गयी तथा सोशल मीडिया के माध्यम से नाबालिग लडकी के सम्पर्क में रही।
करीब चार पांच दिन पूर्व अनीता उर्फ अन्नु फिर उसके गांव गयी तथा 17 वर्ष की नाबालिग लड़की को अपने साथ नोएडा ले आयी। उक्त संबंध में सूचना एवं बरामदगी के बाद थाना ए0एच0टी0यू गौतमबुद्धनगर की पुलिस के द्वारा थाना फुरसतगंज, जनपद अमेठी की पुलिस से सम्पर्क करके उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु नाबालिग लड़की व आरोपी महिला को थाना फुरसतगंज, जिला अमेठी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।