टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (23 अप्रैल 2022): ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन शिखर वार्ता में शिरकत करने के लिए इन दिनों भारत दौरे पर हैं। बीते कुछ दिनों में भारत-ब्रिटेन सम्बंध और अधिक प्रगाढ़ हुए हैं।
आपको बता दें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन के बीच के मधुर संबंध एवं जुगलबंदी की एक झलक शुक्रवार को संयुक्त मीडिया कार्यक्रम में देखने को मिला।
जँहा जॉनसन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए नरेंद्र मोदी को अपना ‘खास दोस्त’ बताया। और उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री को बार उनके नाम ‘नरेंद्र’ बुलाया।
जॉनसन ने गुजरात में हुई उनके स्वागत का भी जिक्र किया इस विशेष स्वागत के लिए उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा, उन्होंने कहा कि कुछ देर के लिए स्वयं को सचिन तेंदुलकर महसूस करने लगा था और चेहरा अमिताभ बच्चन जैसा सर्वव्यापी था।
बहरहाल दोनों नेताओं के बीच के मधुर संबंध एवं जुगलबंदी से उनके बीच के मित्रवत सम्बंध का अंदाजा लगाया जा सकता है।।