टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (24/04/2022): दिनांक 11/04/2022 को थाना फेस 2 नोएडा क्षेत्रान्तर्गत सब्जी मण्डी सैक्टर 88 गेट नं0 04 के पास से दिन दहाडे दो मोटरसाईकिलो से आये 04 बदमाशो द्वारा मण्डी के दुकानदारो के कलेक्शन सम्बन्धी रुपये लूटने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 150/2022 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था । विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर आदि के आधार पर घटना रैकी पश्चात घटित करने की बात पायी गयी । विवेचना के दौरान गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियोग धारा 395/412 भादंवि में परिवर्तित किया गया था ।
इस डकैती के अपराध का गैंग लीडर कृष्ण उर्फ अट्ठा उर्फ लेफ्टी पुत्र पप्पू बंजारा निवासी ग्राम बडागांव थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ़ हाल पता साई बाबा मन्दिर के पास ग्राम कुलेसरा थाना ईकोटेक तृतीय गौतमबुद्धनगर वांछित एवं फरार चल रहा था। जिसे उच्चाधिकारीगण द्वारा 25000/- रूपये का इनामिया अपराधी घोषित किया गया था।
आज दिनांक 23.04.2022 को ककराला पुस्ता रोड से समय 18.55 बजे गिरफ्तार किया गया,जिसके कब्जे से घटना से सम्बन्धित 53000/- रूपये नगद व हिस्से के प्राप्त रूपयों से खरीदी गयी एक मोटर साइकिल स्पलैण्डर प्लस तथा एक तमंचा .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त कृष्ण उर्फ अट्ठा उर्फ लेफ्टी उपरोक्त घटना जुर्म स्वीकारते हुए लूटे गये बैंग को चलकर बरामद करने को बताया। बरामदगी के दौरान अभियुक्त द्वारा अचानक उ0नि0 श्री शाकिर खान की सरकारी पिस्टल छीनकर भागते समय पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर किया। मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ एवं गिरफ्तारी उद्देश्य के क्रम में की गयी फायरिंग से अभियुक्त कृष्ण उर्फ अट्ठा उर्फ लेफ्टी घायल हुआ है। जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल गौतमबुद्धनगर भेजा गया है ।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ इतिहास में भी धारा 3/25/307/395/412/414 के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं।