टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (24 अप्रैल 2022): हनुमान चालीसा और आजान पर शुरू हुई सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब यह विवाद उत्तरप्रदेश में भी सियासी बहस का मुद्दा बन गया है।
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सख्ती से फरमान जारी करने के बाद भी यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
अब ताजा विवाद उन्नाव का है जँहा हिन्दू जागरण मंच के प्रान्तीय मंत्री विमल द्विवेदी ने उन्नाव के कई मंदिरों से दिन में पाँच बार हनुमान चालीसा सुनाने का एलान किया है।और इसकी शुरुआत शहर के विकास मंदिर में लाउडस्पीकर बांधकर कर दिया गया है।
मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि मुसलमान द्वारा दिन में पाँच बार आजान सुनाया जाता है जो ना चाहते हुए भी गैरमुस्लिम लोग सुनते हैं।इसिलए हमने इसकी शुरुआत की है।।