टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (02/05/2022): दिनांक 02.05.2022 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त 1. मुकेश उर्फ मुक्की पुत्र देवेन्द्र नि0 ग्राम गहलब थाना बहीन जिला पलवल हरियाण 2. गजेन्द्र उर्फ गज्जू पुत्र लक्ष्मण नि0 ग्राम अलावलपुर थाना चाँदहट जिला पलवल हरियाणा को पुलिस मुठभेढ के उपरान्त भट्टा गोलचक्कर से गिरफ्तार किया गया है तथा चार अभियुक्त 1.जसविन्दर उर्फ कन्नू उर्फ खन्नू पुत्र अज्ञात निवासी गोपालपुर जिला बुलन्दशहर, 2.सचिन पांचाल पुत्र सतवीर निवासी कस्बा व थाना तावडू जिला नूहं मेवात, हरियाणा, 3. मनीष शर्मा पुत्र स्व0 रोहताश निवासी ग्राम सिहौल थाना चाँदहट जिला पलवल हरियाणा,4. शेखर पुत्र ब्रह्म निवासी ग्राम गहलब थाना बहीन जिला पलवल हरियाणा मौके से फरार होने में सफल रहे ।
गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश उर्फ मुक्की व गजेन्द्र उर्फ गज्जू उपरोक्त के कब्जे से एक कार स्कोर्पियो रंग काला सही रजि0नं0-एचआर 26 सीवी 3666 फर्जी रजि0नं0-एचआर 26 डीपी 8069 सम्बंधित मु0अ0सं0 168/2022 धारा 392 भादवि0 थाना सूरजपुर जीबीएन तथा एक कार स्विफ्ट डिजायर रंग सफेद सही रजि0नं0- रजि0नं0 एचआर 27 एफ 6778 फर्जी रजि0नं0-एचआर 05 एपी 3925 बरामद हुई ।
दोनो अभियुक्तों के पास से एक-एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय एक-एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक -एक खोखा कारतूस बरामद हुआ ।
घटना का विवरण-
अभियुक्त मुकेश उर्फ मुक्की द्वारा अपने सह अभियुक्तो जसविन्दर,सचिन पांचाल, मनीष शर्मा उपरोक्त के साथ मिलकर उक्त स्कोर्पियो गाडी को दिनांक 08.03.2022 को डेल्टा-3 के सर्विस रोड से एक व्यक्ति से लूटा गया था जिसके सम्बंध में थाना सूरजपुर पर अभियोग संख्या 168/2022 धारा 392 भादवि0 पंजीकृत है ।
बरामद गाडी स्विफ्ट डिजायर के बारे में अभियुक्त गजेन्द्र उर्फ गज्जू के द्वारा बताया गया कि उपरोक्त स्विफ्ट डिजायर गाडी को अपने साथियो जसविन्दर, सचिन पांचाल, शेखर , व मुकेश उर्फ मुक्की के साथ मिलकर जनवरी के पहले सप्ताह में तावडू (मेवात) क्षेत्र से लूटी थी।
अभियुक्तों द्वारा पुलिस से बचने के लिए लूटी गयी गाडियो पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर उक्त गाडियो से दूसरे राज्यो में जाकर वाहन लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। अभियुक्त शातिर किस्म के अंर्तराज्यीय वाहन लूटेरे है जो मोबाइल फोन को वाई फाई से कनेक्ट करने के लिए डोंगल का प्रयोग करते है एवं एक दूसरे को काल करने के लिए सिग्नल एप का प्रयोग करते है। जिससे की पुलिस अभियुक्तों के मोबाइल नम्बर व अन्य जानकारी ट्रेस न कर पाये ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.मुकेश उर्फ मुक्की पुत्र देवेन्द्र नि0 ग्राम गहलब थाना बहीन जिला पलवल हरियाण
2.गजेन्द्र उर्फ गज्जू पुत्र लक्ष्मण नि0 ग्राम अलावलपुर थाना चाँदहट जिला पलवल हरियाणा
फरार अभियुक्तों का विवरण –
1.जसविन्दर उर्फ कन्नू उर्फ खन्नू पुत्र अज्ञात निवासी गोपालपुर जिला बुलन्दशहर ।
2.सचिन पांचाल पुत्र सतवीर निवासी कस्बा व थाना तावडू जिला नूहं मेवात, हरियाणा ।
3. मनीष शर्मा पुत्र स्व0 रोहताश निवासी ग्राम सिहौल थाना चाँदहट जिला पलवल हरियाणा ।
4. शेखर पुत्र ब्रह्म निवासी ग्राम गहलब थाना बहीन जिला पलवल हरियाणा ।
पंजीकृत अभियोगो का विवरण –
1.मु0अ0सं0 168/2022 धारा 392 भादवि बढोत्तरी 411 भादवि0 बनाम मुकेश उर्फ मुक्की, सचिन पांचाल, जसविन्दर व मनीष शर्मा उपरोक्त ।
2.मु0अ0सं0 275/2022 धारा 307/34 भादवि0 बनाम मुकेश उर्फ मुक्की, गजेन्द्र उर्फ गज्जू, सचिन पांचाल, जसविन्दर व मनीष शर्मा व शेखर उपरोक्त ।
3.मु0अ0सं0 276/2022 धारा 414/482 भादवि0 बनाम मुकेश उर्फ मुक्की, गजेन्द्र उर्फ गज्जू, सचिन पांचाल, जसविन्दर व मनीष शर्मा व शेखर उपरोक्त ।
4.मु0अ0सं0 277/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मुकेश उर्फ मुक्की उपरोक्त
5.मु0अ0सं0 278/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम गजेन्द्र उर्फ गज्जू उपोरक्त ।