दिल्ली एनसीआर में गर्मी से मिली राहत, आसमान में छाए काले बादल

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (04/05/2022): लगातार मार्च-अप्रैल में गर्मी का प्रकोप पूरे दिल्ली-एनसीआर सहित प्रदेश में जारी है लेकिन आज गर्मी के मौसम में कुछ राहत की खबर आई है। लगभग बहुत दिनों बाद आज आसमान में काले बादल छा गए हैं और रिमझिम बूंदे भी गिरने लगी है मौसम की गर्मी से लोगों ने राहत महसूस की है एनसीआर के कई इलाकों में हल्की तो कहीं रिमझिम बारिश भी हुई है दिल्ली के कई हिस्सों में जोरदार बारिश अभी हो रही है

 

2 महीने बाद भीषण गर्मी से लोग परेशान चल रहे थे लेकिन आज मौसम ने करवट ली है सभी जगह लू का प्रकोप चल रहा था । आज मौसम की करवट बदलने के बाद लू का प्रकोप भी खत्म हो गया है ।

मौसम में बदलाव के कारण आज तापमान में गिरावट आई है अगल चार – पांच दिन के लिए कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने या कहीं आंधी के साथ-साथ बारिश होने के आसार बताए गए हैं मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिन तक ऐसा ही दौर चलता रहेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल मार्च-अप्रैल दोनों माह में लू चली है लेकिन बारिश नहीं हुई है।

गौतम बुद्ध नगर के वासी लगातार गर्मी की मार झेल रहे थे। आज मौसम ने ऐसी करवट ली कि सभी के चेहरे खिलते नजर आ रहे हैं लोग अपने ऑफिस छोड़कर बाहर खुले आसमान के नीचे जाकर मौसम का लुत्फ उठा रहे है