टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (08/05/2022): दिनांक 08.05.2022 को थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 262/2022 धारा 354(।) भादवि0 के अंतर्गत 01 वांछित अभियुक्त प्रदीप अग्रवाल पुत्र काशीराम अग्रवाल निवासी 4/47 रूपनगर थाना रूपनगर दिल्ली-7 वर्तमान सी-9 सेक्टर-44 नोएडा थाना सेक्टर-39 नोएडा को सोम बाजार सेक्टर 45 से गिरफ्तार किया गया है।
विवरणः-
अभियुक्त द्वारा वादिया व उसके सहेली (दोस्तो) के साथ सेक्टर 46 की मार्केट में मार्केटिंग के दौरान छेडछाड व अश्लील इशारे करना
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 354(क) के तहत मुकदमा दर्ज कर के जेल भेज दिया गया है।