टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (13/05/2022): थाना साइबर हेल्प बिसरख पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11.05.2022 को आवेदक को अज्ञात व्यक्ति द्वारा ओएलएक्स के माध्यम से आवेदक उपरोक्त खाता से कुल 4,09475/- का फ्रोड (धोखाधडी) कर लिया गया था।
आवेदक उपरोक्त द्वारा दी गयी शिकायत के आधार पर थाना बिसरख पर गठित टीम साइबर सेल हेल्प डेस्क द्वारा तुरन्त कार्यवाही कर आवेदक उपरोक्त की उक्त राशि 4,09475/- को होल्ड करा दिया गया व होल्ड धनराशि को जल्द जल्द आवेदक उपरोक्त के खाते में सम्बन्धित बैंक द्वारा रिलीज कर दिया जायेगा ।
थाना बिसरख साइबर हेल्प डेस्क द्वारा दिनांक 11.05.2022 को आवेदक को अज्ञात व्यक्ति द्वारा flipkart व customer care व anydesk software install के माध्यम से आवेदक उपरोक्त खाता से कुल 74356/- का फ्रोड कर लिया गया था। आवेदन पर शीघ्र कार्यवाही कर आवेदक उपरोक्त की उक्त राशि 61000/- को होल्ड कराकर बैंक द्वारा आवेदक उपरोक्त के खाते में उपलब्ध करा दिये गये है व आवेदक उपरोक्त की शेष धनराशि 13356/- की थाना हाजा पुलिस द्वारा व सम्बन्धित बैंक द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर वापस करा दी जाएगी।