टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (17/05/2022): पुलिस कमिश्रर गौतमबुद्धनगर द्वारा बढती गर्मी के दृष्टिगत व अन्य कारणों से आग लगने की घटनाये सामने आ रही है जिससे अग्शिमन अधिकारियों को किसी भी हालात से निपटने के लिये अलर्ट रहने हेतु निर्देशित किया गया है।
साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि स्कूल/कालेज/कम्पनियों में जाकर आग लगने पर बचाव के सम्बन्ध में मॉक ड्रिल के माध्यम से आग लगने पर किस प्रकार आग पर काबू पाया जाये तथा जनहानि से किस प्रकार बचाव किया जाये के सम्बन्ध में बताया जाये।
इसी क्रम में आज दिनांक 16.05.2022 को सीएफओ के निकट पर्यवक्षेण में कमिश्नरेट के अग्निशमन अधिकारियों द्वारा यूनाइटेड कॉलेज नॉलेज पार्क 3, मंगलमय कॉलेज नॉलेज पार्क 2, रेडिसन होटल सेक्टर 66, ओम हॉस्पिटल सेक्टर 66, 14 एवेन्यू गौर सिटी, 12 एवेन्यू गौर सिटी, होम क्रिएशंस बी 72 सेक्टर 57, मेसर्स केएचवाई इलेक्ट्रॉनिक इंडिया प्राइवेट लमिटेड बी 34-3 सेक्टर 59, सनशाइन इंफ्रावेल जीएच 5बी सैक्टर 78, स्काईटेक जीएच 01 डी सेक्टर 76, आइकन टावर सेक्टर 135, स्टेलर पार्क सेक्टर 135, पार्श्वनाथ प्रेस्टीज सोसायटी सेक्टर 93, एटीएस सोसायटी सेक्टर 93, मैसर्स डिजाईन आर्च इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर एच0आर0ए -08 साइट सी ग्रेटर नोएडा, मैसर्स पूर्वांचल कंस्ट्रक्शन वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड (हाईट)प्लॉट नंबर जी0एच0-2 जीटा – 1 ग्रेटर नोएडा पर उपस्थित व्यक्तियों को अग्नि सुरक्षा उपकरणों के बारे में जानकारी दी गयी और मॉक ड्रिल कर उनको आग लगने पर आग पर काबू/बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।