टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (19/05/2022): पुलिस कमिश्रर गौतमबुद्धनगर द्वारा बढती गर्मी के दृष्टिगत व अन्य कारणों से आग लगने की घटनाये सामने आ रही है जिससे अग्शिमन अधिकारियों को किसी भी हालात से निपटने के लिये अलर्ट रहने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि स्कूल/कालेज/कम्पनियों में जाकर आग लगने पर बचाव के सम्बन्ध में मॉक ड्रिल के माध्यम से आग लगने पर किस प्रकार आग पर काबू पाया जाये तथा जनहानि से किस प्रकार बचाव किया जाये के सम्बन्ध में बताया जाये।
इसी क्रम में दिनांक 18.05.2022 को सीएफओ के निकट पर्यवक्षेण में कमिश्नरेट के अग्निशमन अधिकारियों द्वारा 1.मैसर्स-ए0आई0जी0 इन्फ्राटेक इण्डिया प्रा0लि0( पार्क एवेन्यु ) प्लाट न0-जीसी-02 /जीएच-01 गौर सिटी-01 ग्रेटर नोएडा 2.मैसर्स-गौर सन्स प्रमोर्ट्स प्रा0लि0 प्लाट न0-जीसी-16/जीएच-03 गौर सिटी-02 ग्रेटर नोएडा 3-सिटी प्लाजा गौर सिटी-01 कामर्शियल ग्रेटर नोएडा 4.मैसर्स-के0एस0पी0 आईसी प्लाट न0-97 उद्योग केन्द्र ईकोटेक-03 ग्रेटर नोएडा 5-मैसर्स-आर0सी0 क्रियेटिव पब्लिक स्कूल प्लाट/खसरा न0-306 ईकोटेक-03 डेरी खेड़ा चौगानपुर ग्रेटर नोएडा 6-मैसर्स.एस0आर0गर्ल्स एण्ड डिजाईनिंग प्लाट न0-483 उद्योग केन्द्र-02 ईकोटेक-03 ग्रेटर नोएडा 7- मेसर्स एक्यूनग चेम्टेक् इण्डिया प्रा लि, प्लाट न०- 13, इकोटेक 1 एक्सटेंशन 1, ग्रेटर नौएडा 8- मेसर्स अप्सरा साड़ी प्रा लि, प्लाट न०-25, इकोटेक प्रथम, एक्सटेंशन, ग्रेटर नौएडा, 9-शान्ति पब्लिक स्कूल ग्राम छपरौली सेक्टर- 168 नोएडा 10-एसोटेक प्रा०लि० टावर न०-02 सेक्टर-135 नोएडा 11-इण्डियन ऑयल पेट्रोल पंप ग्राम नंगली सेक्टर 133 नोएडा 12- पॉली प्लेक्स कॉर्पोरेशन प्लॉट नं-B-37 सेक्टर-01 नॉएडा 13- मार्क हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर सेक्टर 66 मामूरा 14- अनूकंपा एक्सपोर्ट ए -205 सेक्टर -63 नोएडा 15- अडवंत टावर प्लॉट 7 सेक्टर 142 16- pk टावर प्लॉट 19 20 सेक्टर 142 17- सब्रोस प्लॉट सी 51 सेक्टर फेस 2 18- बिजनेस बिल्डिंग a 59 सेक्टर 136 19- अंबित प्लॉट सी 50 सेक्टर फेस 2 20- बी 45 सेक्टर 58 21- ए 81 82 सेक्टर 58 मेसर्स किडिस बिस्किट 2- A 22 सेक्टर 58 एस्टन ट्रांसमिशन कंपनी 23- ए 24,25 सेक्टर 58 24- शान्ति पब्लिक स्कूल ग्राम छपरौली सेक्टर- 168 नोएडा 25- एसोटेक प्रा०लि० टावर न०-02 सेक्टर-135 नोएडा 26- इण्डियन ऑयल पेट्रोल पंप ग्राम नंगली सेक्टर 133 27- दादरी पब्लिक स्कूल 28- विप्रो कम्पनी ग्रेटर नोएडा 29- औद्योगिक विकास प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा 30- बैनेट यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा 31- अटलांटिस वेंडिंग ग्रुप प्लॉट 35 सेक्टर 155 32- ADD VERB टेक्नोलॉजी प्लॉट 05 सेक्टर 155 33- मेसर्स क्लियरपैक ऑटोमोबाइल प्रा लि, प्लाट न०- 10, इकोटेक प्रथम, एक्सटेंशन, ग्रेटर नोएडा 34- मैसर्स- डायमंड पब्लिक स्कूल पता- खसरा न०- 693, ग्राम रनेहरा, कस्बा जेवर, ग्रेटर नोएडा पर उपस्थित व्यक्तियों को अग्नि सुरक्षा उपकरणों के बारे में जानकारी दी गयी और मॉक ड्रिल कर उनको आग लगने पर आग पर काबू/बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।