टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (19/05/2022): पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा के पर्यवेक्षण में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस की एएचटीयू टीम द्वारा लगातार गुमशुदा बच्चों/महिलाओं को उनके परिजनों से मिलाने का कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में ए0एच0टी0यू टीम द्वारा दिनांक 25.03.2022 व 31.03.2022 तथा 29.04.2022 को साई कृपा शेल्टर होम बालिका सेक्टर 12/22 नोएडा में रह रहे एक बालक ने अपना नाम उम्र लगभग 07 वर्ष व पिता का नाम बताया जो अपने घर का पता नही बता पाया शेल्टर होम के अध्यक्ष ने ए0एच0टी0यू0 टीम को बताया कि इस बच्चे को पिलखवा पुलिस जनपद हापुड़ द्वारा 24.03.2022 को लाया गया था।
इसके बाद ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा पिलखवा पुलिस से सम्पर्क किया गया तो यह बच्चा कस्बे में घूमता हुआ मिला था।
ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा फोटो दिखाकर पिलखवा में जानकारी हुई तो लोगों ने बताया कि यह वार्ड न0-3 होली चौक रमपुरा में रहता है।
ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा हनी के पिता से सम्पर्क किया तो लड़के के पिता बिट्टू ने बताया कि उसका बेटा घर से बिना बताये कही चला गया था। डर के कारण मैं थाने में नही गया था।
बच्चे के पिता बच्चे को घर ले जाने के लिए तैयार हो गये और दिनांक 18.05.2022 को साई कृपा शेल्टर होम के सहयोग से बच्चे को सीडब्लूसी के माध्यम से बच्चे के पिता के सुपुर्द कराया गया।
बच्चे को पाकर के परिजन बड़े प्रसन्न हुए कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।