टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (23/05/2022): थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 01 अन्तर्राज्यीय वाहन चोर विशाल उर्फ विकास उर्फ विशू पुत्र देवेन्द्र निवासी मकान नं0-सी 156, म्यू-1 थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के गंदे नाले के पास से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के कब्जे/निशादेही से चोरी की 07 मोटरसाइकिल व स्कूटी और 01 अवैध तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है।
अभियुक्त शातिर किस्म का वाहन चोर है जो कि रेकी करके दो पहियां वाहनों को मौका पाते ही चारी कर लेता है एवं चोरी किये गये वाहनों को बेचकर अवैध धन अर्जित करता है। आज दिनांक 23.05.2022 को थाना बीटा-2 पुलिस टीम बैरियर लगाकर कासना पुलिया पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त विशाल उर्फ विकास उर्फ विशू को एक अवैध तमंचा मय दो कारतूस जिंदा .315 बोर व चोरी की मोटरसाइकिल अपाचे जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी थी के साथ गिरफ्तार किया गया।
मोटरसाइकिल को चेक करने पर मोटरसाइकिल अपाचे डीएल 13 एस0 617 क्राइम ब्रांच, एमवी थैफ्ट दिल्ली से चोरी होना पायी गयी जिस पर अभियुक्त से मौके पर पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अन्य चोरी किये 06 दुपहिया वाहन सिग्मा-4 में झाड़ियों के नीचे चोरी कर छिपाये जाने की बात कही, जिस पर थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा अभियुक्त की निशादेही पर सिग्मा-4 झाडियों के नीचे से 03 मोटरसाइकिल व 03 स्कूटी चोरी की बरामद की गयी जो दिल्ली एनसीआर व ग्रेटर नोएडा के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से चोरी किये गये है। चोरी किये गये वाहनों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुयी है। अन्य जानकारी की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग/आपराधिक इतिहास का विवरणः
1.मु0अ0स0 348/2022 धारा 411/414/482 भादवि थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 349/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
3.मु0अ0सं0 282/18 धारा 379 भादवि0 थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।
4.मु0अ0सं0 006173/22 थाना ई-पुलिस स्टेशन, एमवी थेफ्ट, क्राईम ब्रांच दिल्ली।
5.मु0अ0सं0 013852 ई-पुलिस स्टेशन, एमवी थेफ्ट, क्राइम ब्रांच, दिल्ली।
6.मु0अ0सं0 012507 थाना ई-पुलिस स्टेशन, एमवी थेफ्ट, क्राइम ब्रांच दिल्ली।
7.एफआईआर नं0 20674 थाना सरिता विहार, दिल्ली।