विनोद पांडेय , संयोजक,नई पहल
नयी उभरती हुई प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से नोएडा की संस्था "नई पहल" द्वारा आयोजित पाँचवा युवा कवि सम्मेलन युवा हास्य-व्यंग्य कवि विनोद पाण्डेय के संयोजन में शनिवार 30 जनवरी 2016 को नोएडा स्टेडियम के गेट नम्बर ४ पर योगा सेन्टर में बड़े ही शानदार ढंग से सम्पन्न हुआ।इस बार के कवि सम्मेलन संचालन कवि अभिमन्यु पाण्डेय जी एवं अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं केनरा बैंक के वरिष्ठ मैनेजर श्री अनिमेष शर्मा जी ने किया । मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार एवं सीनियर आई ए एस श्री गणेश शंकर त्रिपाठी जी उपस्थित रहे । काव्यपाठ करने वाले अन्य कवियों में सर्वश्री योगेश समदर्शी ,तरुणा मिश्रा, नवीन राज त्यागी,विनोद पाण्डेय,गिरीश चन्द्र ,राम भदावर,ममता लड़ीवाल,प्रभात चतुर्वेदी,उदय द्विवेदी प्रमुख थे ।
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के पुण्यतिथि पर आयोजित इस कवि सम्मलेन का आगाज दीप प्रज्वलन के पश्चात कवियित्री तरुणा मिश्रा जी के सरस सरस्वती वंदना से हुआ ।ग्रेटर नोएडा के युवा कवि राम भदावर ने "भारती का मन रहे साथ में और हिंदुस्तान रखे साथ में "पंक्तियाँ जैसे ही पढ़ी सदन तालियों से गूँज उठा । उत्तराखंड से आये कवि गिरीश चन्द्र ने "आसमां से जमीं पर "कविता पढ़ कर खूब वाहवाही लूटी । नवीन राज त्यागी ने "तेरे झूठे उसूलों की खिलाफत कर दी मैंने " और "खून दो आजादी दूँगा " रचना पढ़ कर देश के लिए शहीद हो गए महापुरुषों को नमन किया । कवियित्री तरुणा मिश्रा ने खूबसूरत कई शेर पढ़े जिसमें "वक्त जब भी शिकार करता है "बेहद पसंद किया गया । युवा कवियित्री ममता लड़ीवाल ने "मै दिल का दर्द कहती हूँ "नामक रचना सुनाई । ओज के सुप्रसिद्ध कवि योगेश समदर्शी जी ने आधुनिक पीढ़ी पर खूब व्यंग्य किया और किसानों की हालत पर कई प्रभावी छंद पढ़े । उनका छंद "खेतो को उजाड़ के जो फैक्टरी लगाई "पर तो श्रोताओं ने तालियों का महोत्सव कर दिया । युवा हास्य कवि विनोद पाण्डेय ने श्रोताओं को चिरपरिचित अंदाज में खूब हंसाया । उनका हास्य व्यंग्य गीत "चाहो तो फिर से मुझे बोतल में डाल दो "को सभी ने खूब सराहा और पुरे मन से सुना । संचालन कर रहे युवा कवि अभिमन्यु पाण्डेय ने अपनी पंक्तियों से गाँधी जी को नमन किया और "जिंदगी तेरा फलसफा क्या है " जैसे जैसे कई खूबसूरत शेर सुनाये और महफ़िल में चार चाँद लगा दिए । अंत में कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे सुप्रसिद्ध शायर अनिमेष शर्मा ने कई बेजोड़ शेर पढ़े । "बात बिगड़ी बनाने आया हूँ " उनके शेर सभी को खूब पसंद आये । अपने शेर और गजलों से अनिमेष जी कवि सम्मलेन को शिखर पर पहुँचा दिए । कार्यक्रम के अंत में अतिथि श्री गणेश शंकर त्रिपाठी जी ने नई पहल के इस प्रयास को बेहद स्तरीय बताया और विश्वास व्यक्त किया कि एक दिन नई पहल की गूँज पुरे देश में होगी । उन्होंने सभी कवियों के कविताओं को खूब प्रशंसा की ,आयोजकों को एक सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी और भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ दी।।कवि सम्मेलन में उपस्थित सभी सुधी श्रोताओं ने खूब कविताओं का आनंद लिया साथ ही साथ कवियों के उत्साहवर्धन में जरा भी तालियाँ कम नही पड़ने दी।कवि सम्मेलन में नोएडा के कई सम्मानित लोग उपस्थित रहें जिनमें सर्वश्री त्रिलोक शर्मा,विनोद शर्मा,एस सी मिश्रा,उपदेश भरद्वाज,प्रेम सागर,महेंद्र अवाना,वीरपाल सिंह ,सुदर्शन अवस्थी,वी के सक्सेना प्रमुख रूप से उल्लेखनीय नाम है।