टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (09/06/2022): थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस द्वारा बन्द(LAPSE) पडी बीमा पोलिसी को चालू करने का झांसा देकर धोखाधडी करने वाले 02 अभियुक्ता सहित 4 आरोपी 1-इस्लाम खान पुत्र इमामुद्दीन खान निवासी एम 53, सौरभ विहार, थाना जैतपुर, दिल्ली 2- शोभित गुप्ता पुत्र उमेश गुप्ता निवासी 917 शिवपुरी-2, थाना विजयनगर, जिला गाजियाबाद व अभियुक्ता 3-भारती राजपूत पुत्री सुभाष राजपूत निवासी सोनिया विहार, दूसरा पुस्ता, थाना खजुरी, दिल्ली 4-प्रीती पुत्री रमेश निवासी मयूर विहार, थाना मयूर विहार, दिल्ली को थाना क्षेत्र के सेक्टर-18 स्थित चौखन्डी बिल्डिंग के द्वितीय तल से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों के कब्जे से 8 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 2 पेन्ड्राइव, 3 डेबिट कार्ड एवं 50 हजार रूपये नगद बरामद हुए।
अभियुक्तों द्वारा विभिन्न कम्पनियों की बन्द (LAPSE) पडी बीमा पोलिसीयों को उनके पॉलिसी धारकों से जरिए दूरभाष सम्पर्क कर पॉलिसी को चालू करने का झांसा देकर धोखाधडी करके रूपये वसूलने का कार्य किया जा रहा था।
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
1-मु0अ0सं0 232/22 धारा 420/406 भादवि थाना सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर।