टेन न्यूज नेटवर्क
लखनऊ (14 जून 2022): उत्तरप्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (उपकार) द्वारा 33वें स्थापना दिवस के अवसर पर 14जून 2022 को पूर्वाह्न 9:45 बजे भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान,लखनऊ के ऑडिटोरियम में “सतत कृषि के लिए अभिनव दृष्टिकोण” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का होगा आयोजन.
राष्ट्रीय संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे शिरकत. उद्घाटन सत्र के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में सूर्य प्रताप शाही मंत्री कृषि,कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान; बलदेव सिंह औलख राज्य मंत्री कृषि,कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान; कैप्टन विकास गुप्ता अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद, लखनऊ; मनोज कुमार सिंह कृषि उत्पादन उत्तर प्रदेश ;डॉ देवेश चतुर्वेदी अपर मुख्य सचिव,कृषि,कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा.
वहीं संगोष्ठी के प्लेनरी सत्र में डॉ ए.के सिंह उपमहानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा भारतीय कृषि की चुनौतियां एवं संभावनाओं के विषय पर व्याख्यान दिया जाएगा. संगोष्ठी के तकनीक सत्र के मुख्य वक्ता डॉ यु.एस सिंह परामर्शी इंटरनेशनल राइस रिसर्च इंस्टिट्यूट; डॉ एडी .पाठक निदेशक भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान ;सहित कई महनीय एवं प्रबुद्ध वक्ताओं द्वारा अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया जाएगा.
संगोष्ठी में पदमश्री से सम्मानित देश के कृषक तथा निवेश आपूर्ति करने वाली फॉर्मों का भी एक सत्र आयोजित किया जाएगा, यहां देश प्रदेश के ख्वाति प्राप्त वैज्ञानिक ,विशेषज्ञ ,कृषि विश्विद्यालयों के कुलपति संबंधित विभाग के निदेशकों द्वारा भाग लेकर प्रदेश में सतत कृषि के लिए अभिनव दृष्टिकोण पर गहन विचार विमर्श के उपरान्त रणनीति तैयार की जाएगी.
संगोष्ठी में कृषि क्षेत्र में उन्नत एवं उत्कृष्ट प्रसर्शन करने वाले 20 किसानों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा.