टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (15/06/2022): सोशल मीडिया या न्यूज़ पेपर के माध्यम से नौकरी के विज्ञापन देने वाली कंपनी को स्वयं जाकर फोन करने वाले व्यक्ति से मिले बिना रजिस्ट्रेशन फीस डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन फीस आदि के नाम पर पैसे ना दें।
किसी भी जॉब को देने से पहले कोई रुपए मांगे तो सतर्क हो जाएं कि फोन पर बात करने वाला व्यक्ति साइबर अपराधी हो सकता है, जॉब देने वाली कंपनी कभी रुपए की मांग नहीं करती है।
ऑनलाइन डाटा एंट्री वाली बहुत सारी कंपनियां फ्रॉड होती हैं ऐसे में मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पाेरेट पर कम्पनी का नाम सर्च करने तथा उनके रिव्यू पढ़ने के बाद ही उस कंपनी पर विश्वास करें।
किसी भी ऑनलाइन जॉब में अपना आधार कार्ड पैन कार्ड या अन्य कोई केवाईसी डॉक्यूमेंट ना दें, जालसाज आपके डॉक्यूमेंट का गलत फायदा उठा सकते हैं।
बिना फिजिकल वेरीफिकेशन के अपने आईडी तथा अन्य डॉक्यूमेंट ईमेल या व्हाट्सएप पर ना दें।
पैसे जमा करने से पहले बैंक खाता धारक का नाम चेक करें यदि वह कंपनी के नाम से अलग है, तो समझ जाएं कि वह फ्रॉड कॉल है।
इस प्रकार की सावधानियां बरतने से आप साइबर फ्राड से बच सकतें है।