टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (15/06/2022): पूरे नोएडा की सबसे व्यस्त मार्केट अट्टा मार्केट है जहां पर दिनदहाड़े एक चोरी की घटना सामने आई है। अट्टा मार्केट में दो बदमाश ज्वेलरी खरीदने के नाम पर दुकान में घुसे और करीब 40 तोला सोना लेकर फरार हो गए 40 तोला सोने की रकम लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है, घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
वहीं पीड़ित दुकानदार का कहना है कि उन बदमाशो ने एक चांदी की चुटकी खरीदी उसके बाद और ज्वेलरी दिखाने के लिए कहा जिसके बाद हम उन युवकों को और ज्वेलरी दिखाने लगे तो बदमाशों ने पीछे से दो डब्बे लेकर जिसमें करीब 380 ग्राम सोना रखा था चोरी कर फरार हो गए।
इस दिनदहाड़े चोरी की घटना से मार्केट के व्यापारी दहशत में आ गए हैं यह घटना अट्टा मार्केट के सेक्टर 27 की है गली नंबर 2 के धर्म मार्केट में स्थित कामाख्या ज्वेलर्स में दो बदमाश आते हैं और कुछ ज्वैलरी खरीदने के लिए कहते हैं उन्होंने पहले चुटकी चांद की खरीदी जिसकी कीमत करीब 300 रुपए थी, इसके बाद वह और ज्वेलरी खरीदने के लिए बोलते हैं जैसे ही सुधीप भास्कर अपनी अलमारी से मंगलसूत्र पेंडल दिखाने के लिए निकालते हैं तो वैसे ही एक बदमाश काउंटर में रखे दो डिब्बे जिसमें एक डब्बे में जेंट्स के अंगूठियां , जबकि दूसरे डब्बे में लेडीज मंगलसूत्र के पेंडल थे जिनका कुल वजन 380 ग्राम था और जिनकी कीमत 20 लाख रुपए थी उन दोनों डब्बे को लेकर दोनों बदमाश फरार हो जाते हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस जांच में जुटी है इस संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अट्टा मार्केट काफी भीड़ वाला मार्केट है. यहां पर अभी एक ज्वेलरी की दुकान में दो लड़के गए और उन लोगों ने चांदी का कुछ सामान खरीदा उसके बाद उन्होंने पीड़ित से कुछ गोल्ड का आइटम दिखाने के लिए कहा जब पीड़ित और ज्वेलरी निकाल रहे थे तभी दो में से एक ने वहां पड़ी 380 ग्राम की ज्वेलरी अपनी जेब में डाली और जब तक पीड़ित ज्वेलरी निकल कर दिखाने लगे तब तक बदमाश वहां से निकल चुके थे। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है दोनों आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।