अन्तर्राष्ट्रीय फर्जी कॉल सेन्टर के गैंग लीडर ओवेस आलम सहित 10 सदस्यो के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की गई कार्यवाही

नोएडा में सक्रिय है फर्जी कॉल सेंटर, एफबीआई टीम भी तलाश में आ चुकी थी भारत

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (16/06/2022): थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा पुलिस आयुक्त महोदय गौतमबुद्धनगर की संस्तुति के बाद भारत सरकार को भारी राजस्व की क्षति पहुंचाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय फर्जी कॉल सेन्टर के गैंग लीडर ओवेस आलम सहित इसके 10 सदस्यो के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है।

अपराध करने का तरीकाः

अभियुक्तों का एक आपराधिक संगठित गिरोह है जिसमें (गैंग लीडर) ओवेस आलम व सक्रिय सदस्य 1.पुष्पेन्द्र 2.पवन कुमार 3.दिनेश चन्द्र 4.अमूल्यनाथ यादव 5.संजय उर्फ भूपेन्द्र कुमार 6.विक्रम 7.शाहेनूर 8.अंकुश बाहरी 9.वाजिद अली हैं जो अपने भौतिक एवं आर्थिक लाभ हेतु (अन्तराष्ट्रीय कॉल को लोकल कॉल में परिवर्तित कर) पीआरआई को गेटवे में करके सिस्को सर्वर मे कनेक्ट कर इंटरनेट द्वारा रिमोटली कंट्रोल करके अन्तर्राष्ट्रीय कालिंग वाया टाटा पीआरआई वाई एक्सप्राटेक इंटरनेट से अन्तर्राष्ट्रीय कालिंग करते थे।

जिससे इंडिया मे गेटवे के माध्यम से इंडिया मे कौल करवा रहे थे। जिससे भारत सरकार को भारी राजस्व की क्षति हो रही थी, तथा टाटा कम्पनी का भी राजस्व घाटे मे जा रहा था एवं आतंकवादी गतिविधियो में उक्त डाटा को इस्तेमाल की सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता था।

थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था एवं उनके कब्जे से भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया था।

इस गैंग की आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिये थाना सेक्टर-58, नोएडा पर मु0अ0सं0-268/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया है।