अत्याधिक आवाज मे डीजे बजाकर ध्वनी प्रदूषण करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (19/06/2022): दिनांक 18.06.2022 को थाना सेक्टर-49 की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम होशियारपुर बारात घर के पास से समय 12.30 बजे रात्री को तेज आवाज मे डी0जे0 बजा रहे 04 अभियुक्त 1.अनुज कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी मिलक लच्छी, थाना बिसरख, नोएडा 2.अमित कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी मिलक लच्छी, थाना बिसरख, नोएडा 3.कपिल शर्मा पुत्र प्रीतम शर्मा निवासी मिलक लच्छी, थाना बिसरख, नोएडा 4.चाँद पुत्र हकीम निवासी गांव खेरपुर गुर्जर, थाना बिसरख, नोएडा को गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तों के कब्जे से 10 साउण्ड बाक्स, 03 एम्पलीफायर, 06 डीजे लाइट, एक जनरेटर गाड़ी के अन्दर, एक मिक्सचर गाने बदलने का व एक गाड़ी टाटा 407 नं0 यूपी 13 टी 3913(सीजशुदा) बरामद की गई है। जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर-49 पर मु0अ0सं0 207/2022 धारा 188/268/290/291 भादवि पंजीकृत किया गया है।

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 188/268/290/291 के तहत मुकदमा दर्ज कर के जेल भेज दिया गया है।