सनातन धर्म मन्दिर, सैक्टर – 19 नोएडा में चल रही श्रीमदभागवत कथा के पांचवें दिन पर राष्ट्रिय संत नीरज कृष्ण महाराज ने कृष्ण की बाल लीलाओं के उपरान्त गिरिराज पूजन बड़े उल्हास व उत्साह से किया गया ! जब ब्रिज गोपियाँ पूजन के समय अपने थालों को सजा कर कृष्ण बलराम के साथ गिरिराज पूजन को गई उस समय की छठा सब के मन को आकर्षित कर रही थी ! सभी ने बड़े आन्नद से गिरिराज महाराज का पूजन किया ! नाचते गाते जयकारे लगाते हुए गिरिराज जी की परिक्रमा की ! जब इंद्र को पता लगा की श्रीकृष्ण के बहकावे में आकर ब्रिजवासियों ने मेरा पूजन बंद करके गिरिराज पर्वत को पूजा है ! यह जानकार इंद्र ने प्रलय करने वाले मेघों को ब्रिज को नस्ट करने का हुक्म दिया ! श्रीकृष्ण ने गिरिराज पर्वत को अपने नख पर उठालिया ! ब्रिजवासी सब गिरिराज पर्वत के निचे आगये ! सुदर्शन चक्र ने सारे जल को शोषित कर लिया ! इस तरह से श्रीकृष्ण भगवान ने इन्द्र के घमण्ड को तोड़ा ! कथा वाचक नीरज कृष्ण महाराज ने बताया कि श्रीकृष्ण द्वारा जो भी लिलाएं की गई थी उनका उद्देश्य जीवन में सीख देना था।
आज के मुख्य गणमान्य लोगों में ओ पी बंसल, डॉ जी एस बंसल, के सी गुप्ता, आर पी माहेश्वरी, महेंद्र शाह, संजय बाली, पवन शर्मा, ओमप्रकास, बासुदेव बंसल, के एल बैद, सपना बंसल सहित कई गणमान्य लोग सामिल हुए।