टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा(05–07–2022): सूरजपुर पुलिस लाइन में मंगलवार को वृक्षारोपण जन आंदोलन के तहत पौधे लगाए गए। जिसमें नोएडा पुलिस कमिश्नर ज्वाइंट कमिश्नर डीसीपी और अन्य अधिकारी शामिल रहे । गौतम बुद्ध नगर जिले में मंगलवार को 60 हजार से अधिक पौधारोपण करने का निर्णय लिया गया। जिसमें फलदार छायाकार कीमती पौधे भी शामिल है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सभी विभागों को जिम्मेदारी दी है।
वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी पुलिस थाने दफ्तर आदि में आधे दिन वृक्षारोपण का ही अभियान चलेगा। वृक्षारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम में नोएडा के कमिश्नर आलोक सिंह ने ग्रेटर नोएडा के हरित में योगदान देने की बात कही। इसमें पर्यावरण को सुरक्षित एवं वातावरण को शुद्ध करने के लिए पौधे लगाना आवश्यक है।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हम बड़े पेड़ों के छांव में बैठकर सोचते हैं कि यह भी किसी ने लगाया होगा । इसी मूल मूल मंत्र से प्रभावित होकर हम लोग भी वृक्षारोपण कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य कुल 60 हजार पौधारोपण का है। और हमें उम्मीद है कि हम इस लक्ष्य को पूरा करके रहेंगे।