टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (11/07/2022): लायंस क्लब नोएडा के द्वारा रविवार दिनांक 10 जुलाई 2022 को सामुदायिक भवन सेक्टर 39 में वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ जांच के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य जांच के लिए यथार्थ अस्पताल नोएडा की मेडिकल टीम मौजूद रही मौजूद रहे मेडिकल टीम में डॉक्टर अजीत सिंह एम एस, डॉक्टर वागनीश, डॉक्टर दिव्यांश हड्डी रोग विशेषज्ञ, डा आशीष, कु अनुष्का, डायटिशियन तथा रक्त जांच, बोन डेंसिटी व इ सी जी जांच की टीम उपस्थित रही। जिन्होंने वरिष्ठ नागरिकों व अन्य उपस्थित लोगों की जांच की व इलाज के सुझाव दिए।
कैंप में पीएमजेएफ एवं ए.के मित्तल वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने लायंस क्लब नोएडा के प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच बहुत आवश्यक है। जिसके लिए लायंस क्लब का यह प्रयत्न बहुत प्रशंसनीय है। तथा समाज के सभी वर्गों के लोगों तक स्वास्थ्य जांच व इलाज की सुविधा पहुंचाई जानी चाहिए।
लायन्स क्लब के स्वास्थ जांच कैंप में सामाजिक भागीदारी करते हुऐ आर डब्लू ए सेक्टर 39 द्वारा सामुदायिक केंद्र निशुल्क दिया गया। लायंस क्लब नोएडा की ओर से लायन रचना यादव, अध्यक्ष लायन ,तरुण चौहान सचिव, लायन दीप्ति वार्ष्णेय,कोषाध्यक्ष. एचके वार्ष्णेय, आई आर छाबड़ा, सीएस भोगल, मुकुल बाजपेई, मानसिंह, ला आर एस यादव, ला हेमेंद्र चौहान ला अनुराग गोयल, सुरेंद्र शर्मा, ला लीना चौहान, ला पुष्पा चौहान, ला शिवानी, ला आदित्य श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष, ला वर्षा, आर एन श्रीवास्तव ला एस सी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।