टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (16/07/2022): दिनांक 14.07.2022 को थाना जारचा पुलिस द्वारा अल्ट्राटेक कम्पनी के नाम पर नकली सीमेंट बनाने वाले 04 अभियुक्तों 1. कुलदीप शर्मा पुत्र उमेद शर्मा ( केडी बिल्डिंग मैटेरियल का मालिक) निवासी पटवारी का बाग गावं अच्छेजा 2. बाबू राम पुत्र गोपीचन्द नि0 खैराती नगर थाना बिलसी जनपद बदांयू 3. धीरज सिंह पुत्र डालचन्द नि0 ग्राम नरौली थाना जारचा जनपद गौ0बु0नगर 4. विरासत पुत्र उमेद अली निवासी लालपुर सोलाना थाना धौलाना जिला हापुड को एनटीपीसी रोड थाना जारचा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 14.07.2022 को वादी संजय (सीनियर मैनेजर अल्ट्राटेक सीमेण्ड) वर्ल्ड टावर 18वां तल सेक्टर 16 थाना सेक्टर 30 नोएडा व ललीत कुमार पुत्र दफेदार सिंह नि0 मकान नं0 505 सै0 65 गुडगावं द्वारा सूचना दी गयी एनटीपीसी रोड थाना जारचा क्षेत्र पर उनकी कम्पनी अल्ट्राटेक के नाम से नकली सीमेंट बनाया जा रहा है।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अनुराग बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर एनटीपीसी रोड के सामने वाली दुकान व एनटीपीसी रोड सतपाल पुत्र रघुराज का गोदाम थाना क्षेत्र जारचा से कुल 166 सीमेण्ट की बोरी नकली मय आयशर ट्रेक्टर रंग लाल बिना नंबर मय ट्राली हरे रंग (जिसमे 50 बोरी अल्ट्राटेक सीमेण्ट के नॉन ट्रेड वाले नकली व 116 बोरी अल्ट्राटेक सीमेण्ट के ट्रेड नकली) के साथ गिरफ्तार किया गया है।
तहरीर के आधार पर थाना जारचा पर मु0अ0सं0 121/2022 धारा 420,467,468,471 भादवि0 व 63,65 कापीराइट एक्ट थाना जारचा गौ0बु0नगर पंजीकृत किया गया है।
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0 121/2022 धारा 420,467,468,471 भादवि0 व 63,65 कापीराइट एक्ट थाना जारचा गौ0बु0नगर।