टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (20/07/2022): वेब सिटी परियोजना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां प्रशासन और घर खरीदारों का बिल्डर पर करोड़ों रुपए बकाया है। इसी के चलते अब बिल्डर ने अपने बकाए की जानकारी नोएडा प्राधिकरण से मांगी हैं, ताजा जानकारी के अनुसार इस परियोजना पर लीज रेंट और ब्याज का करीब 90 करोड़ रुपए बकाया है। इससे पहले भी शासन की तरफ से बकाया वसूलने के लिए नोटिस जारी किया जा चुका है।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का मानना है कि बिल्डर पैसे जमा कर सकता है इससे फ्लैट, ऑफिस, दुकान खरीदने वाले करीब 2000 निवेशकों की रजिस्ट्री की उम्मीद बन गई है। परियोजना पर बकाया होने के कारण प्राधिकरण ने रजिस्ट्री पर रोक लगा रखी थी। 15,000 से अधिक फ्लैट, दुकान पाने वाले लोग लगभग 10 साल से इंतजार कर रहे थे ।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि ब पिछले सप्ताह बकाया की जानकारी बिल्डर ने मांगी है जो उन्हें मुहैया कराई गई है। बिल्डर ने जल्द पैसा जमा करने का आश्वासन दिया है। अगर बिल्डर पैसा जमा कर देता है, तो संबंधित 56 हजार वर्ग मीटर में बने फ्लैट ,दुकानों की रजिस्ट्री की अनुमति दे दी जाएगी ।