टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (21/07/2022): बुधवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश ने नोएडा सेक्टर-93 ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के दोनों टावर (एपेक्स और सियान) की ध्वस्तीकरण के काम को बढ़ा दिया है। टावर को कवर करने के लिए एडफिस की ओर से लगाए गए वर्टिकल जिओ टेक्सटाइल फाइबर को उखाड़ दिया, ऐसे में सिलाई खुल गई है।
फाइबर के कपड़ों को पूरी तरह से निकल गए हैं, जिनको दोबारा सिलने के लिए कम से कम 4 दिन लग जाएंगे। पूरी तरह से पैकेजिंग विस्फोटक लगने के बाद की जाएगी। ऐसे में तेज हवा से परेशानी हो सकती है। एक अनुमान के अनुसार बारिश और तेज हवाएं 10 अगस्त तक चलेगी। इसके बाद मौसम साफ होगा।
दोपहर में विस्फोटक के लिए समय इसलिए दिया गया, क्योंकि उस समय हवा का बहाव सबसे कम होता है। हवा जितनी कम होगी डिबरीस और मलबे से निकलने वाला मलबा उतना कम धूल का गुबार पैदा करेगा।