टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (24/07/2022): नोएडा प्राधिकरण शहरवासियों को नए सिरे से सरफेस पार्किंग की सुविधा दिलाने पर विचार कर रही है। अब नोएडा के 11 सेक्टरों में सरफेस पार्किंग का संचालन करने के लिए टेंडर निकाला गया है, टेंडर 29 जुलाई को खुलेगा उसके बाद एजेंसी चयन की जाएगी।
नोएडा प्राधिकरण ने बड़े कलेस्टर में पार्किंग को ठेका दे रखा था लेकिन बाद में पार्किंग की समय अवधि खत्म होने के बाद सरफेस पार्किंग के लिए अलग से टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नोएडा प्राधिकरण की ओर से कलेस्टर छह स्थित वर्क सर्किल 7 के सेक्टर 80 कलेक्टर 8 के सेक्टर 74 ,75 ,76, 77, 78, 79 ,94,104 और 120 कलेस्टर 2 के सेक्टर 62 में सरफेस पार्किंग के लिए टेंडर जारी किया है।
नोएडा के 62 स्थानों पर ई-साइकिल की स्टैंड बनाए गए हैं। यहां ई-बाइक संचालन के लिए कई बार टेंडर निकाला गया लेकिन अभी तक एक भी एजेंसी का चयन नहीं किया जा सका है। कि इस संचालन के लिए निकले टेंडर की बीड 29 जुलाई को खुलेगी । इसके बाद पता चलेगी एजेंसी का चयन हो पाता है या नहीं।