टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (01/08/2022): ग्रेटर नोएडा वेस्ट सामाजिक संस्था नेफोमा द्वारा आज गौर सिटी चौक पर नेफोमा रसोई मैं लगभग 300 लोगों ने भरपेट भोजन किया आज नेफोमा द्वारा छोले चावल वितरण किए गए व पीने के लिए पानी की व्यवस्था की गई , नेफोमा वॉलिंटियर द्वारा साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा गया सभी इस्तेमाल की गई प्लेटों को गार्बेज बैग में भरकर कूड़े दान में डाला गया जिससे कि वहां गौर सिटी चौक पर गंदगी ना हो और वातावरण स्वच्छ हो ।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि जिस तरह से नेफोमा टीम ने पिछले लॉकडाउन में जरूरतमंद लगभग 1200 लोगों के खाने की व्यवस्था रसोई चला कर की गई थी जिससे लोगों को बहुत ही फायदा हुआ था इसी क्रम में नेफोमा टीम हर रविवार को जरूरतमंद लोगों को ₹5 में भरपेट भोजन की व्यवस्था कर रही है, आज भोजन में छोले चावल दी गई लोगों ने भर पेट खाया जिनके पास पैसे नहीं थे उनको भी भोजन दिया गया ।
इटावा से आए एडवोकेट अशफ़ाक़ खान ने बताया कि मुझे नेफ्रोमा रसोई में आकर सेवा करने का मौका मिला मुझे बहुत ही आनंद आया और मैं उम्मीद करता हूं कि इस तरीके के कार्य से क्षेत्र की जनता को निसंदेह फायदा मिलेगा ।
आज नेफोमा रसोई में देवेन्द्र चौधरी, अर्जुन सिंह, सुशील सैनी, उमेश सिंह, अनूप कुमार, सरिता देवी, शहनाज खान, संतोष वर्मा आदि सदस्यों ने भाग लिया ।