टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (03/08/2022): टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग ने नोएडा पर पैनी नजर बना रखी है। इसी कड़ी में आयकर विभाग की टीम ने 3 अगस्त को नोएडा के साथ-साथ लखनऊ कानपुर और झांसी में भी छापेमारी की है। आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को नोएडा के कई बड़े कंस्ट्रक्शन और रियल स्टेट से जुड़ी कंपनियों पर छापेमारी की है, अभी काफी स्थानों के नाम आयकर विभाग ने गुप्त रखे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 अगस्त बुधवार की सुबह से ही आयकर विभाग की कई स्थानों पर छापेमारी चल रही है। यह कंस्ट्रक्शन कंपनी समाजवादी पार्टी के नेता श्याम सुंदर यादव और उनके भाई की बताई जा रही है। लखनऊ के 2 स्थान और झांसी के 8 स्थान कानपुर के 6 स्थानों पर भी आयकर विभाग की टीम जांच पड़ताल में लगी हुई है।
इस मामले में सपा नेता श्याम सुंदर यादव ,बिल्डर वीरेंद्र राय राकेश सिंह बघेल, विजय सरावगी समेत कई बड़े लोगों के नाम शामिल बताए जा रहे हैं सूत्र के अनुसार इन सभी लोगों के प्रतिष्ठानों पर बड़ी टैक्स चोरी पकड़ी गई है।