एमिटी स्कूल आॅफ नेचुरल रिसोर्स एंड सस्टैनबल डेवलेपमेंट एंव एमिटी इंस्टीटयूट आॅफ ग्लोबल वाॅर्मिंग एंड ईकलाजिकल स्टडीज द्वारा भारतीय वन सेवा के उम्मेदवार हेतु एक सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एमिटी विश्वविधालय सैक्टर 125 नोएडा में किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय वन सेवा के 12 उम्मेदवार ने हिस्सा लिया जोकि देश के अलग अलग राज्यों जैसे पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मणिपुर, हरियाणा आदी से है। 20 से 24 मार्च तक चलने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ नेशनल मीशन फाॅर क्लीन गंगा, नई दिल्ली के महानिदेशक श्री यूपी सिंह,
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम नई दिल्ली के राष्ट्रीय समन्वयक श्री प्रभुज सोधी, एमिटी स्कूल आॅफ नेचुरल रिसोर्स एंड सस्टैनबल डेवलेपमेंट के सलाहकार प्रोफेसर बी के पी सिन्हा, एमिटी विश्वविधालय लखनऊ के प्रोफेसर रानीव कुमार, एमिटी इंस्टीटयूट आॅफ ग्लोबल वाॅर्मिंग एंड ईकलाजिकल स्टडीज के सलाहकार श्री जे सी काला ने पारंपरिक दीप जलाकर किया। नेशनल मीशन फाॅर क्लीन गंगा, नई दिल्ली के महानिदेशक श्री यूपी सिंह ने उम्मेदवारों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने कैरियर बनाने के लिए अच्छा क्षेत्र का चुनाव किया है। यह क्षेत्र एक प्राइम सेक्टर है। किसी भी प्रकार की चुनौतियों से न डरे चुनौतियां तो आपको हर प्रकार के क्षेत्र में मिलेगी। मेहनत एंव सच्चाई का कभी विकल्प न निकाले। कार्य से सन्तुष्टि तभी मिलेगी जब आपने पेशे से लोगों को मद्द करेंगे।