पुलिस ने किया 03 चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (13/08/2022): थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा कम्पनी मे चोरी करने वाले अभियुक्तों 1. दीपक साहनी पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम मंझोल थाना चहरिया बहरिया बरियारपुर जिला बेगुसराय (बिहार) वर्तमान पता पेट्रोल पम्प के बगल में शराब के ठेके के पीछे गली न0- 1 गाजीपुर दिल्ली 2. अरुण पुत्र प्रेम निवासी सोनू का होटल सेक्टर 63 ए थाना सेक्टर 63 नोएडा गौतमबुद्धनगर 3. ललित पुत्र सुदर्शन निवासी ग्राम एचौरा थाना अनूपशहर जिला बुलन्दशहर वर्तमान निवासी मुरली प्रधान कालोनी कुलेसरा थाना इकोटेक-3 गौतमबुद्धनगर को ककराला पुस्ता जाने वाले कट के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का सामान दो इनवर्टर, 03 बैट्रा, 01 बडा इण्डेन गैस सिलेण्डर, 02 मॉनिटर, 01 सीपीयू, 01 लेमिनेशन मशीन, 01 छोटा स्टूल फैन, 01 प्रेस, 02 छोटे ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर, 03 प्लास, 01 पेंचकंस, 01 सील्ड जिस पर इकोटेक इंटर प्रा0लि0 अंकित है व मानव आकृति बनी है, 01 लोहे की डाई मशीन, 03 लोहे के चकौर पोल करीब चार फुटा, पच्चीस फाशनर (हुक लोहा), दो प्लास्टिक के डिब्बो में भरे नट बोल्ट तथा एक प्लास्टिक के बोरे में भरा गेट में काम आने वाला स्टील व एल्यूमीनीयम का सामान, 01 सेविंग मशीन, 01 बोरे में भरा कॉपर वायर बरामद व अभि0 ललित से एक देशी तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कार0 315 बोर बरामद।

विवरणः

अभियुक्तों द्वारा दिनांक 08.08.2022 को फेक्ट्री सी-98 से कॉपर वायर आदि एवं दिनांक 11.08.2022 को कम्पनी नोवाटेक प्रिंटर प्राइवेट लिमेटेड से इन्वर्टर बैटरी,गैस सिलेंडर एवं कम्प्यूटर का सामान व इलेक्ट्रानिक आदि सामान चोरी किये गये थे।

अभियुक्त ललित के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग/आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 347/22 धारा 457/380 भादवि थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0स0 348/22 धारा 457/380 भादवि थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
3. मु0अ0स0 349/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फेस 2 नोएड़ा गौतमबुद्धनगर।
4. मु0अ0स0 285/17 धारा 354ए/392/498ए थाना अनूपशहर बुलन्दशहर
5. मु0अ0स0 333/17 धारा 398/401 भादवि थाना इकोटेक-3 नोएडा गौतमंबुद्धनगर
6. मु0अ0स0 334/17 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना इकोटेक-3 नोएडा गौतमंबुद्धनगर
7. मु0अ0स0 767/17 धारा 380/411 भादवि थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
8. मु0अ0स0 572/17 धारा 414 भादवि थाना इकोटेक -3 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
9. मु0अ0स0 566/17 धारा 380/411 भादवि थाना इकोटेक-3 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
10. मु0अ0स0 573/17 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना इकोटेक-3 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
11. मु0अ0स0766/17 धारा 380/411 भादवि थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
12. मु0अ0स0 1367/17 धारा 379/411 भादवि थाना सेक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
13. मु0अ0स0 224/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
14. मु0अ0स0 572/17 धारा 414 भादवि थाना इकोटेक-3 नोएडा गौतमबुद्धनगर।

अभियुक्त दीपक साहनी के विरुद्ध कृपंजीत अभियोग

1. मु0अ0सं0 347/22 धारा 457/380 भादवि थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0स0 348/22 धारा 457/380 भादवि थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
3. मु0अ0स0 1055/17 धारा 380/457/411 भादवि थाना फेस 3 नोएडा गौतमबुद्धनगर।

अभियुक्त अरुण के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग

1. मु0अ0सं0 347/22 धारा 457/380 भादवि थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0स0 348/22 धारा 457/380 भादवि थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरण

दो इनवर्टर, 03 बैट्रा, 01 बडा इण्डेन गैस सिलेण्डर, 02 मॉनिटर, 01 सीपीयू, 01 लेमिनेशन मशीन, 01 छोटा स्टूल फैन, 01 प्रेस, 02 छोटे ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर, 03 प्लास, 01 पेंचकंस, 01 सील्ड जिस पर इकोटेक इंटर प्रा0लि0 अंकित है व मानव आकृति बनी है, 01 लोहे की डाई मशीन, 03 लोहे के चकौर पोल करीब चार फुटा, पच्चीस फाशनर (हुक लोहा), दो प्लास्टिक के डिब्बो में भरे नट बोल्ट तथा एक प्लास्टिक के बोरे में भरा गेट में काम आने वाला स्टील व एल्यूमीनीयम का सामान, 01 सेविंग मशीन, 01 बोरे में भरा कॉपर वायर बरामद व अभि0 ललित से एक देशी तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कार0 315 बोर