Noida: सुपरटेक ट्विन टावर में पहले दिन लगा 290 किलो बारूद, जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (14/08/2022): नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर में बारूद लगाने का काम शुरू हो चुका है। शनिवार को पहले दिन अपैक्स और सियान टावर में बारूद लगाया गया है, पहले दिन सिर्फ 290 किलो बारूद लगाया गया है। हालांकि बारूद पलवल से 350 किलोग्राम लाया गया था। लेकिन सूर्यास्त तक 290 किलो बारूद ही लग पाया था, बाकी बारूद वापस पलवल भेज दिया गया था। और हर दिन नया बारूद लाया जाएगा और नोएडा सुपरटेक ट्विन टावर में लगाया जाएगा।

एडिफिस एजेंसी के उत्कृष्ट मेहता ने जानकारी देते बताया कि पहले दिन 350 किलो बारूद पलवल में स्थित मैगजीन से लाया गया था । इसमें से केवल 290 किलो बारूद ही लग पाया था। बाकी बारूद सूर्यास्त होने के बाद वापस भेज दिया गया था। पलवल से पुलिस सुरक्षा के बीच बारूद नोएडा सुपरटेक ट्विन टावर पहुंचा था। और बचा हुआ वापस भेज दिया गया था, रोजाना सुबह गाड़ी में भरकर बारूद पलवल से आएगा हमारी टीम टावर में बारूद लगाने का कार्य कर रही है। कार्य पूरा होने के बाद जो भी बारूद बचेगा उसे वापस पलवल भेज दिया जाएगा।

इस पूरे प्रोजेक्ट में 10 इंडियन ब्लास्टर ,छह विदेशी ब्लास्टर और 30 मजदूर कार्य कर रहे हैं। उत्कृष्ट मेहता कहते हैं कि अभी तक यह नहीं बताया जा सकता कि 1 दिन में कितने क्षेत्रों में बारूद लगेगा लेकिन 3 दिनों बाद इसकी जानकारी दी जा सकती है ट्विंस टावर को ध्वस्त करने के लिए 9640 छेद सुपरटेक ट्विन टावर में किए गए हैं इन सभी छेदो में अभी बारूद लगाने का कार्य जारी है।