टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (18/08/2022): नोएडा के सेक्टर 59 में गाड़ियों से राहगीरों के दुर्घटना का मामला आएदिन सामने आता रहता था। इस समस्या से जूझते हुए शहर के कई जागरूक नागरिक और संस्थाओं ने प्रदर्शन भी किया था, लगातार मीडिया ने भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। हालांकि अब फुट ओवर ब्रिज बनकर तैयार होने वाला है तो निवासियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है।
सेवन एक्स टीम के बृजेश ने जानकारी दी तो बताया कि सेक्टर 59 पर काफी समय से लोगों को एक्सीडेंट का सामना करना पड़ रहा था । अब जाकर वहां पर f.o.b. बनेगा इसके लिए हम लोगों ने काफी संघर्ष किया है और आज हमारी मेहनत रंग लाई है।
सेक्टर 59 निवासी अमित गुप्ता कहते हैं कि मैं नोएडा प्राधिकरण ओएसडी इंदु प्रकाश का धन्यवाद करता हू जिन्होंने यह है मुद्दा संज्ञान में आते ही इस पर कार्यवाही शुरू कर दी थी और हम सभी लोग नोएडा प्राधिकरण का भी धन्यवाद करते हैं फुट ओवर ब्रिज बनने से अब यहां लोगों को जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी और एक्सीडेंट में भी भारी कमी आएगी।।