नोएडा की जनसमस्या के बारे में विधायक पंकज सिंह ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को कराया अवगत

यूपी में बीजेपी के सरकार के बनने के बाद अब नोएडा की जनसमस्यो को लेकर नोएडा विधायक पंकज सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मुलाकात करके नोएडा शहर की समस्या के बारे में अवगत कराया । आपको बता दे की नोएडा विधायक पंकज सिंह ने लोगों से वादे किए थे की नोएडा की समस्या को हल करेंगे । वही पंकज सिंह ने प्रमुख रूप से नोएडा प्राधिकरण में भ्रष्टाचार पर यूपी के मुख्यमंत्री से चर्चा की गयी । वही पंकज सिंह ने नोएडा प्राधिकरण में लंबे इंजीनियर व अन्य कर्मचारियों के तबादले की मांग की। पंकज सिंह का कहना है कि सीएम ने इस पर सहमति जता दी है वही पंकज सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री से बाल चिकित्सालय को महिला और बाल चिकित्सालय के रूप में बदलने की मांग की है। साथ ही इसका संचालन एम्स से कराने को कहा है। जिससे पश्चिम उत्तर प्रदेश के गरीब तबके को फायदा मिल सके। इसमें गरीबों के लिए मुफ्त जांच कराने की भी मांग रखी है। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव पर जल्द से जल्द अमल करने का मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है।