टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (24/08/2022): नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है , जहां नोएडा के भंगेल गांव में चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया है। चोरों ने भंगेल में ऑफिस की दीवार तोड़ कर घटना को अंजाम दिया है। ऑफिस में गोल्ड लोन का काम हुआ करता था चोरों ने बगल के ऑफिस की दीवार तोड़कर इस पूरे मामले को अंजाम दिया है।
इस ऑफिस में आर्टिफिशियल ज्वेलरी और गोल्ड फिक्स डिपाजिट का काम होता था। हालांकि अभी मौके पर पुलिस टीम के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौजूद है ।
इस संबंध में पीड़ित अंकुर गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सुबह 9:00 बजे अपना ऑफिस खोल रहे थे, मेन एंट्री गेट से जब हम ऑफिस खोल कर अंदर आए तो अंदर देखा कि सारा सामान फैला हुआ है, ऑफिस के अंदर गए तो देखा कि चोरों ने ऑफिस के अंदर दीवार काटी हुई है और पूरी ऑफिस के इंटरनेट और सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े थे। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने ऑफिस का एक-एक लॉक तोड़ दिया, पीड़ित के अनुसार लगभग सवा लाख की चोरी हुई है।