बैंकर्स पहुंचाएं सरकारी योजनाओं के लाभ ज नता तक :डीएम

जिलाधिकारी एन पी सिंह ने कहा कि जनपद के आर्थिक विकास में सभी बैंकर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है अतः जनपद में स्थापित सभी बैंक शाखाओं के प्रबन्धक गण इस महत्व को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुये प्रदेश एवं भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में पात्र व्यक्यिों को अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध कराये ताकि वह अपने व्यवसाय को आसानी से आरम्भ कर स्वावलम्बी बन सकें और जनपद के आर्थिक विकास की मुख्य धारा से जुड़ सके। डीएम कलेक्टेट सभागार में बैंकर्स की त्रिमासिक समीक्षा बैठक में समीक्षा एवं अनुश्रवण करते हुये बैंक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कि चालू वित्तीय वर्ष के मात्र चार दिन अवशेष है अतः सभी अधिकारी संवेदनशीलता के साथ उनके यहाॅ जो भी सरकार की योजनाओं में ऋण वितरण के लिये उनकी शाखाओं में आवेदन लम्बित हो उन्हें तत्काल स्वीकृति प्रदान करते हुये उसके वितरण की कार्यवाही की जाए ताकि संचालित योजनाओं में 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हो सकें और जनपद का आर्थिक विकास भी आगे बढ़ सकें।