टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (06/10/2022): दिनांक 05/10/2022 को थाना जेवर पुलिस द्वारा मो0सा0 सवार दो व्यक्तियो 1. वीरन्द्र उर्फ सहवाग पुत्र राजपाल नि0 मं0नं0 जी 57 गोपाल गढी ग्राम गाजीपुर थाना गाजीपुर पूर्वी दिल्ली वर्तमान पता म0नं0 06 गली नं0 5 प्रकाश विहार थाना लोनी जनपद गाजियाबाद 2. रुपेश उर्फ रिंकू पुत्र किशनलाल निवासी मकान नं0- एच 15 न्यू सीलम पुर थाना सीलमपुर दिल्ली को जहांगीरपुर चौराहे से गिरफ्तार किया गया।
वीरेन्द्र उर्फ सहवाग थाना जेवर के मु0अ0सं0 370/2022 धारा 398/401/307 भादवि का वांछित अभियुक्त है। अभियुक्त द्वारा दिनांक 29/9/2022 को आम के बाग में पुलिस पर जान से मारने की नियत से किये गये फायर की घटना का इकबाल किया।
अभियुक्त वीरेन्द्र उर्फ सहवाग के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस व अभियुक्त रूपेश उर्फ रिन्कू के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस, 01 मो0सा एचआर 51 बीडी 8305 फर्जी नम्बर प्लेट लगी जिसका सही नम्बर एचआर 51 बीए 8303 है। अभियुक्त वीरेन्द्र 25,000 रूपये का इनामी अभियुक्त है।
कार्य करने का तरीका –
अभियुक्तगण बावरिया गैंग के सक्रिय सदस्य है जो रात के समय संगठित होकर शस्त्रो से लैस होकर ग्राम एवं शहर में बाहर की तरफ बने मकानो में एक साथ घुसकर लूट जैसी गम्भीर घटना को अंजाम देते है तथा विरोध करने पर किसी की भी हत्या कर देते है।