Noida: सोरखा कुश्ती अखाड़े और हरित उपवन का निरीक्षण, डीजीएम विजय रावल ने दी इंडोर कुश्ती अखाड़ा बनाने की स्वीकृति

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (19 नवम्बर 2024): नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम विजय रावल ने आज सोरखा स्थित कुश्ती अखाड़े और सोरखा उपवन का निरीक्षण किया। इस दौरान जनहित संघर्ष समिति के सदस्य रवि यादव और सोरखा कुश्ती अखाड़ा के संचालक इंद्रजीत पहलवान ने सोरखा गांव में इंडोर कुश्ती अखाड़ा बनाने की मांग की, ताकि सर्दियों और बारिश के मौसम में भी कुश्ती निर्बाध रूप से खेली जा सके।

गौरतलब है कि नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा) द्वारा नॉएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम को सुझाव दिए गए थे, जिनमें से सोरखा गांव पहला स्थान था, जहां खेल सुविधाओं का विकास किया जाना था। इन प्रयासों के बाद आज डीजीएम रावल ने मौके पर निरीक्षण किया और खिलाड़ियों की सुविधाओं पर विचार किया।

इस दौरान नोवरा के अध्यक्ष रंजन तोमर ने कहा कि सोरखा गांव का कुश्ती में एक अहम स्थान है और यहां परंपरागत खेल को बढ़ावा देने और गांव की पहचान को बनाए रखने के लिए इस तरह के खेल मैदानों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि “इंडोर कुश्ती अखाड़ा बनने से खिलाड़ियों को मौसम के प्रभाव से बचने और बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।”

खिलाड़ियों की सुविधाओं पर भी चर्चा हुई, जिसमें शौचालयों की कमी का मुद्दा उठाया गया। इस पर विजय रावल ने त्वरित आदेश देते हुए शौचालय निर्माण की दिशा में कार्यवाही शुरू करने का आश्वासन दिया।

सोरखा उपवन के निरीक्षण के दौरान जनहित संघर्ष समिति के प्रयासों की भी सराहना की गई। डीजीएम रावल ने सोरखा कुश्ती अखाड़े में इंडोर कुश्ती अखाड़े के निर्माण के लिए जल्द ही कार्यवाही शुरू करने का वादा किया।

इस मौके पर वर्क सर्किल – 6 के वरिष्ठ प्रबंधक के वी सिंह, जेई एम एल रावत, निखिल मित्तल, नोवरा के महासचिव पुनीत राणा, और अन्य प्रमुख हस्तियां भी उपस्थित रहीं। इस पहल को लेकर क्षेत्रीय लोग और खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं, और वे उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही सोरखा गांव में कुश्ती के खेल के लिए बेहतर सुविधाएं और अवसर मिलेंगे।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।