नॉएडा : शहर में बड़े बड़े स्कूल परिवहन सेवा देने के नाम पर बच्चो की जिन्दंगी से खिलवाड़ कर रहे है साथ ही परिवहन के नाम पर अभिभावकों से मोटी फीस वसूल करते है।ओर सुविधा के नाम पर बिना फिटनेस वाली बस होती है। और हैरत वाली बात ये है कि बस ड्राइवर के पास उनका लाइंसेंस भी है , ये बसे कई बार दुर्घटना का सबक बन चुकी है। इन्हे संघन में लेते हुए और शासन से मिले निर्देश के अनुसार एएआरटीओ प्रवर्तन ने सख्त कदम उठाया। और कल स्कूली बसों की चैंकिंग करतें हुए तीन बसों को सीज कर दिया और कई स्कूली वाहनों के चालान काटे।
एएआरटीओ विभाग के प्रवर्तन एसके सिंह ने बताया कि सड़को पर बेधड़क दौड़ रहे व् बच्चो की जान से खिलवाड़ करने वाले स्कूली वाहनों पर सख्त कदम उठाया , और कल सेक्टर 11 स्थित मॉर्डन पब्लिक और बाल भारती स्कूल की बसों की जाँच की गयी तो बस काफी कमी पायी गयी.अधूरे मनको के साथ चल रही थी। वही मयूर इंटरनेशनल स्कूल की एक बस में फिटनेस जाँच ही नहीं थी। जिसके बाद एआरटीओ प्रवर्तन सभी बसों को सीज़ करके सेक्टर 62 की चौकी में बंद करा दिया।