Noida News: सेक्टर- 20 कोतवाली पुलिस ने 5 अंतरराज्यीय वाहन चोरों को दबोचा

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (19 नवंबर 2024): थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गोपनीय सूचना और स्थानीय इंटेलिजेंस (local intelligence) के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 अन्तर्राजीय वाहन चोरों (inter-state vehicle thieves) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 5 कारें (stolen cars), 50 इंच की एलईडी टीवी (50-inch LED TV), एक इन्वर्टर (inverter), एक बैटरी, और कई चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार (tools used for theft) बरामद किए हैं। इसके अलावा, एक .315 बोर का तमंचा (firearm) और एक जिंदा कारतूस (live cartridge) भी बरामद किया गया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विनोद, आदेश कुमार, करन जाट उर्फ सोनू, प्यारे लाल और इन्द्राज शामिल हैं। इन आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में कार चोरी (car theft) और आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह (gang) एनसीआर क्षेत्र (NCR region) और आसपास के राज्यों में चोरी की कारों के नंबर प्लेट बदलकर (number plate tampering) उन्हें बेचता था।

मुख्य आरोपी करन जाट उर्फ सोनू का आपराधिक इतिहास (criminal record) भी लंबा है और वह विभिन्न मामलों में पहले भी शामिल रहा है। पुलिस ने इन चोरों से पूछताछ (interrogation) कर कई अहम जानकारी प्राप्त की है, जिससे क्षेत्र में और कार चोरी की घटनाओं (car theft cases) का खुलासा हो सकता है।

इस सफलता पर थाना सेक्टर 20 के पुलिस अधिकारियों (police officers) ने अपनी टीम की तारीफ की और कहा कि इस प्रकार की कार्रवाइयों (operations) से अपराधियों में भय और क्षेत्र में सुरक्षा (security) का माहौल बनेगा।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।