नोएडा प्राधिकरण द्वारा जेवर एयरपोर्ट के लिए 486 करोड़ रुपये जारी, कुल 3,645 करोड़ रुपये की धनराशि दी

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (18 नवंबर, 2024): नोएडा प्राधिकरण ने जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के लिए 486 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि जारी की है। यह राशि उन किसानों के पुनर्वास के लिए उपयोग की जाएगी जिनकी जमीन का अधिग्रहण एयरपोर्ट के विकास के लिए किया गया है।

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बताया कि अब तक प्राधिकरण ने इस एयरपोर्ट परियोजना के लिए कुल 3,645 करोड़ रुपये जारी किए हैं। जेवर एयरपोर्ट पर ट्रायल ऑपरेशन 15 दिसंबर तक जारी रहेगा, और 17 अप्रैल, 2025 से यहाँ से कमर्शियल फ्लाइट्स का संचालन शुरू हो जाएगा।

इस परियोजना में नोएडा प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 37.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के पास 12.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इन औद्योगिक प्राधिकरणों को आवश्यकता अनुसार धन जारी करने का अधिकार है।

जेवर एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण के दूसरे चरण में विस्थापित किसानों के पुनर्वास के लिए यह 486 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। YEIDA ने दूसरे चरण में 1,365 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करने की योजना बनाई है, जिसमें से 200 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण पहले ही किया जा चुका है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) ने यह भी घोषणा की है कि एयरपोर्ट के संचालन के पहले चरण में 30 उड़ानें शुरू होंगी, जिसमें 25 घरेलू, तीन अंतरराष्ट्रीय और दो कार्गो उड़ानें शामिल होंगी।

यह परियोजना न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि देश की हवाई यात्रा को भी एक नया विस्तार देगी और नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के आर्थिक विकास को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगी।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।