टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (22 अप्रैल 2023): नोएडा प्राधिकरण से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। नोएडा प्राधिकरण जल्द ही निर्माण नहीं करने और शर्त पूरी नहीं करने वाले 500 से अधिक प्लॉटों का आवंटन निरस्त कर सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 43 प्लॉटों का आवंटन निरस्त कर दिया है।
अधिकारियों ने कहा कि कोरोना महामारी की पहली लहर आने के कारण निर्माण कार्य बंद हो गया था। इस बीच जिनकी निर्माण की समयावधि खत्म हो रही थी। ऐसे लोगों की परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए समयावधि को बढ़ाकर दिसंबर 2022 तक कर दिया गया। अब तय समय समाप्त होने के बाद नोएडा प्राधिकरण ने इन आवंटियों की रिपोर्ट तैयार करनी शुरू की। अब तक जिन आवंटियों ने क्रियाशील सर्टिफिकेट और अधिभोग प्रमाण पत्र नहीं लिया है , ऐसे आवंटियों का भूखंड आवंटन निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।