टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (20/11/2024): नोएडा महानगर के लिए बनाए गए चुनाव अधिकारी विनोद सोनकर, पूर्व सांसद कौशांबी उपस्थित रहे। उनके साथ गौतम बुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह मौजूद रहे।
आज की बैठक में मंडल और बूथ की चुनाव कार्यकारिणी की योजना बना दी गई और साथ ही उनके चुनाव की प्रक्रिया का भी विस्तार से विवरण दिया। सभी मंडलों में अब चुनाव की प्रक्रिया तेजी से शुरू कर दी गई है।
आपको बता दें कि 15 दिसंबर तक सभी मंडलों के मंडल अध्यक्षों के चुनाव भी सम्पन्न करा दिए जाएँगे। उसके साथ दिसंबर के आख़िर तक या जनवरी के पहले हफ्ते तक जिला एवं महानगर अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया भी पूर्ण कर दी जाएगी।
डॉ महेश शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को इस महत्वपूर्ण चुनाव प्रक्रिया में अपना योगदान देने के लिए आग्रह किया और इस चुनाव पर्व के बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए भी प्रेरित किया।
विधायक पंकज सिंह ने भी सभी कार्यकर्ताओं और जो चुनाव में खड़े होने वाले सभी प्रतियोगियों को पूरी निष्ठा से इस चुनाव पर्व में भाग लेने को प्रेरित किया।
इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने की और अभी का धन्यवाद दिया।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।