नोएडा में 46 वीं आईडीए यूपी डेंटल स्टेट कॉन्फ्रेंस का भव्य आयोजन, पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्रा ने की शिकरत

 

टेन न्यूज नेटवर्क
46 वीं आईडीए यूपी डेंटल स्टेट कॉन्फ्रेंस 15 से 17 नवंबर 2024 तक रेडिसन होटल सेक्टर-18 नोएडा में 46 वीं आईडीए यूपी डेंटल स्टेट कॉन्फ्रेंस की मेजबानी की। सम्मेलन का उद्घाटन कलराज मिश्रा राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ द्वारा किया गया।

कलराज मिश्रा ने कहा कि दंत चिकित्सा के निरंतर विकसित हो रहे और मशीन लर्निंग क्षेत्र के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सम्मेलन का विषय “आर्टिफीशल इनटेलिजेन्स” रखा गया जो बिलकुल सही है। दन्त चिकित्सक ना सिर्फ दन्त रोगोऺ का समाधान करते हैं अपितु सामाजिक बुराइयोऺ का भी निवारण करने में मुख्य भूमिका निभाते है।

डॉ. शरद कपूर भी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
75 छात्रों ने अपने वैज्ञानिक पत्र और 47 छात्र ने अपने वैज्ञानिक पोस्टर प्रस्तुत किए। हर वर्ष से सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक पेपर और पोस्टर का चयन किया और कड़े मानदंडों के आधार पर पुरस्कार दिया गया। हर वर्ष से सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक पेपर और पोस्टर का चयन किया और कड़े मानदंडों के आधार पर पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर सम्मेलन का आयोजन करने वाले डॉ. धीरेन्द्र श्रीवास्तव और डॉ. सविधा टोंक ने सभी प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

डॉ. रविंद्र नाथ एम, डॉ. उमेश शर्मा, डॉ. राजीव चुघ, डॉ. प्रदीप अग्रवाल, डॉ. सचिन प्रकाश, डॉ. टी.पी चतुर्वेदी, डॉ. अमित शुक्ला, डॉ. एस. के‌. ‌कथारिया, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. अंकित सिंह, डॉ. आशीष खरे, डॉ. बिनिता श्रीवास्तव, आदी उपस्थित थे।।