पुलिस ने किया अन्तर्राजीय वाहन चोर गैंग के मुखिया को गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (07/05/2022): थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा दिनांक 06.05.2022 को टेक महिन्द्रा कम्पनी के पास सैक्टर-62, नोएडा से अन्तर्राजीय वाहन चोर गैंग का सरगना एक वांछित अभियुक्त मोहम्मद आमिर पुत्र मुजफ्फर अली निवासी मुंशियान वार्ड नं0 09 जोया अमरोहा उ0प्र0 को गिरफ्तार किया गया।

अपराध करने का तरीकाः-

अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो गैंग बनाकर काम करते है, इस गैंग कुल 06 सदस्य है, जिसमें महेश, रविकान्त, सुनील, आमिर, मुसेतीन, बलराम उर्फ आर्यन शामिल है।

इस गैंग का मुखिया मोहम्मद आमिर है जो जोया अमरोहा का रहने वाला है इसके द्वारा अपने गैंग के सदस्यो से गाजियाबाद, नोएडा अमरोहा व दिल्ली सहित एनसीआर बेल्ट में दो पहिया वाहनो को स्वयं व अपने सदस्यो द्वारा उठवाकर सर्वप्रथम अमरोहा में जोया स्थित ‘‘ मुखिया स्पेयर पार्र्ट्स जोया “ एकत्रित किया जाता था। जब गाडियो की संख्या 10-15 तक पहुच जाती थी।

तब मोहम्मद आमिर द्वारा महेश से सम्पर्क करता था। महेश मायापुरी दिल्ली में अपना गोदाम बना रखा है। तब जाकर आमिर व महेश दिल्ली के मायापुरी के रहने वाले सुनील तथा रविकान्त से सम्पर्क करते थे। रविकान्त के पास में 10-12 लोडर है इन्ही लोडरो के माध्यम से चोरी के दो पहिया वाहनो को मुखिया स्पेयर पार्र्ट्स जोया अमरोहा से मायापुरी दिल्ली के लिये परिवहन किया जाता था। अभियुक्त सुनील मरीक रविकान्त का ड्राईवर है।

सुनील मरीक, रविकान्त व महेश से पूछताछ पर पता चला कि चोरी के दो पहिया वाहनो को अमरोहा से विगत 05-06 वर्षो में परिवहन कर दिल्ली स्थित मायापुरी में महेश के गोदाम में काटकर उनके पार्टर्स को अलग-अलग करके बेचा जाता था।

इस गैंग का एक अन्य सदस्य बलराम उर्फ आर्यन भी है जो अपने अन्य 02-03 लडको के साथ मिलकर एनसीआार बेल्ट से दो पहिया वाहनो को चोरी करवाकर मुखिया स्पेयर पाटरर्स जोया अमरोहा पर एकत्र कराने का कार्य करता था। इस तरह सुनील, रविकान्त, महेश, मोहम्मद आमिर, मुसेतीन व बलराम उर्फ आर्यन ने एनसीआर बेल्ट में दो पहिया वाहन चोरी करने का एक गैंग बना रखा था।

यह गैंग अत्यंत सक्रिय था। अभियुक्तगण 1. सुनील मरीक पुत्र सीवन मरीक नि0 ग्राम बरमसिया थाना बांका जिला बांका बिहार हाल नि0 बी-5 खजान बस्ती मायापुरी फेस-2 दिल्ली 2. रविकान्त पुत्र राम जोगी नि0 ग्राम जय नगला कलौनी थाना बढारा कोठी जिला पूर्णिया बिहार हाल नि0 ए-119/जी हरिनगर घंटाघर मायापुरी फेस-2 दिल्ली 3. महेश कुमार पुत्र पंचू निवासी ग्राम कालापानी थाना नौगांव जिला छतरपुर मध्यप्रदेश हाल निवासी बी-4 खजानवस्ती मायापुरी दिल्ली को पूर्व में दिनांक 24.04.2022 को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है, इनके कब्जे से चोरी के 21 मो0सा0 व 03 स्कूटी 01 लोडर मय 02 इंजन बरामद हुये थे।

उक्त बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0-177/22 धारा 411, 413, 414, 482 भादवि थाना सैक्टर-58, नोएडा, गौतमबुद्धनगर पंजीकृत किया जिसमें अभियुक्त मोहम्मद आमिर फरार चल रहा था जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।